Video: इंदौर में हुआ तंदूरी डबल चीज गोलगप्पे का अविष्कार, भिड़े फूड लवर्स
- इंदौर में एक फूड वेंडर में तंदूरी डबल चीज गोलगप्पा बनाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं पानीपुरी के वीडियो पर फूड लवर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि हाथ जोड़कर आपसे निवेदन है, गोलगप्पे को दो बख्श दो यार. दूर रहो गोलगप्पे से.

इंदौर. सोशल मीडिया पर इन दिनों खाने पीने की चीजों के साथ अजब-गजब एक्सपेरिमेंट की वीडियो खूब वायरल हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गोलगप्पे के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. जिसको देखकर फूड लवर्स शायद सकते में आ सकते है. वहीं गोलगप्पे के इस वीडियो के वायरल होने पर फूड लवर्स खासे भड़के हुए है. वहीं कुछ इसे पसंद कर रहे है तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे है. दरअसल इंदौर के एक स्ट्रीट फूड विक्रेता ने तंदूरी डबल चीज गोलगप्पा बनाया है. जिसे वह इंदौर का सबसे लोडेड गोलगप्पा बता रहे है.
पानीपुरी को खट्टा, मीठा या फिर तीखा पानी के साथ ही परोसा जाता है. वहीं इंदौर में एक पानीपुरी वाले ने इसे चीज के साथ सर्व कर रहे है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्ट्रीट वेंडर सबसे पहले गोलगप्पे में मैश किया हुआ आलू डालता है. फिर उसमें बूंदी भरता है. फिर नमकीन सेव डालता है. इसके बाद चटनी और फेंटा हुआ दही डालता है. उसके बाद ढेर सारा चीज डालकर उसपर हरी धनिया डालकर सर्व कर देता है.
Video: लखनऊ के शेफ कांडी ने बनाए चाऊमीन वाले गोलगप्पे, लोग बोले- 'कांडी ने कर दिया कांड'
इस पनीर वाले पानीपुरी का वीडियो इस्टाग्राम पर mammi_ka_dhaba नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसपर यूजर ने लिखा है कि इंदौर का सबसे हैविएस्ट गोलगप्पा. वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर फूड लवर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. साथ ही दुकानदार को वह खरी खोटी भी सुना रहे है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि हर किसी में आजकल ढेर सारा चीज़ डाल देते हो, कुछ तो ओरिजनल रहने दो. बख्स दो प्लीज. एक यूजर ने ये लिखा कि हाथ जोड़कर आपसे निवेदन है, गोलगप्पे को दो बख्श दो यार. दूर रहो गोलगप्पे से.
अन्य खबरें
इंदौर के बिल्डर की हवस भरी दुनिया, फार्म हाउस पर न्यूड पार्टियां, सेक्स टॉयज मिले
इंदौर में निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया
इंदौर : एयरपोर्ट से व्यापमं घोटाले का मास्टरमाइंड डॉक्टर जगदीश सागर गिरफ्तार
पूर्व पार्षद का बेटा निकला वाहन चोर गैंग का सरगना, इंदौर पुलिस ने किया अरेस्ट