इंदौर: आँख के आकार से ढाई गुना हो गया था ट्यूमर, डेढ़ घंटे के ऑपरेशन में निकाला

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Sep 2020, 12:51 PM IST
  • महिला दर्द की समस्या से परेशान थी जिसके बाद डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर भी नजारा देखकर हैरान रह गए. आँख के पीछे के भाग में एक ट्यूमर नजर आया जो आंख के आकार से भी ढाई गुना बड़ा था.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर। इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आँख की समस्या से एक महिला परेशान थी. महिला की आंख के पीछे ही ट्यूमर था.

यह ट्यूमर महिला की आँख से ढाई गुना बड़ा था जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है.अभी उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक हफ्ते बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. डॉक्टरों की एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा यह ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन सफल रहा.

दरअसल आंख की समस्या से जूझ रही एक महिला की जब जांच की गई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. आंख के पीछे के भाग में एक ट्यूमर नजर आया जो आंख के आकार से भी ढाई गुना बड़ा था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला की आंख से साढ़े पांच सेंटीमीटर लंबा और 120 ग्राम वजनी ट्यूमर निकाला है.डॉक्टरों के अनुसार पहले भी इस तरह के ट्यूमर के मरीजों का ऑपरेशन किया है, लेकिन इतने बड़े आकार का नहीं था. महिला डेढ़ साल से आंख की परेशानी को लेकर चक्कर लगा रही थी. जिस आंख का ऑपरेशन हुआ है उससे अब थोड़ा-थोड़ा दिखाई भी देने लगा है.

इंदौर: 7 मेंबरी टीम जानेगी नंबर- वन आने का फाॅर्मूला, निगम करेगा फाॅलो

औसत आकार से दोगुना बड़ा था ट्यूमर

डॉक्टर भाग्येश पोरे ने बताया मंदसौर जिले से यह महिला जांच कराने आई थी. जब हमने देखा तो ट्यूमर का आकार आंख से लगभग ढाई गुना बड़ा हो चुका था. इस तरह के ट्यूमर को ऑर्बिट ट्यूमर कहा जाता है. पिछले 10 सालों में हमने ऐसे कई ट्यूमर का ऑपरेशन किया है, लेकिन वह 2 से 3 सेंटीमीटर तक के ही होते हैं. इस ट्यूमर का साइज साढ़े पांच सेंटीमीटर व वजन 120 ग्राम हो चुका था.

कई जगह इलाज कराने के बाद आई थी महिला

मरीज ने कई जगह आंख की जांच व इलाज कराया लेकिन डॉक्टरों को इसका इलाज नहीं मिल रहा था. हर जगह जांच के बाद सही जानकारी नहीं मिल पाई.

ट्यूमर को जांच के लिए लैब में भेजा था. 23 सितंबर को इसकी रिपोर्ट आई है. जिसमें एडिनोमा ट्यूमर होने की जानकारी मिली है. यह आंसू की ग्रंथि से उपजा हुआ ट्यूमर है. यह अनुवांशिक होते हैं और महिलाओं में ही अधिकतर पाए जाते हैं. 17 सितंबर को यह ऑपरेशन किया गया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें