इंदौर:दो ट्रेनों की सौगात, शिप्रा और इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस का होगा संचालन

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Sep 2020, 9:37 AM IST
  • 12 सितंबर से इंदौर से चलेंगी, दोनों ट्रेनों, 10 सितम्बर से शुरू होंगे रिजर्वेशन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

इंदौर। रेलवे विभाग द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन से 2 नई ट्रेनों के संचालन किए जाने का फैसला लिया गया है. इंदौर रेलवे स्टेशन से दो और ट्रेनों की नई सौगात मिल गई है. यह ट्रेनें 12 सितंबर से इंदौर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी जिनका रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होगा. यानी 12 सितंबर से इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री 10 सितंबर से अपना रिजर्वेशन शुरू करा सकेंगे.

कंफर्म रिजर्वेशन वालों को ही ट्रेन में यात्रा की अनुमति मिलेगी. इंदौर रेलवे स्टेशन से शिप्रा एक्सप्रेस और इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस को चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इन दोनों ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग 10 सितंबर से अपना रिजर्वेशन करा सकेंगे. इसके अलावा देश भर से रेलवे द्वारा 80 नई ट्रेनों के संचालन को मंजूरी मिली है. इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस 12 सितंबर को दिल्ली से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन इंदौर पहुंचेगी. वही 13 सितंबर को यह ट्रेन इंदौर से शाम 4:35 पर रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 6:10 पर दिल्ली पहुंचेगी.

इंदौर से 12 सितंबर को चलने वाली यह ट्रेन प्रति मंगलवार गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी जबकि हावड़ा से 14 सितंबर से प्रति सोमवार गुरुवार और शनिवार को रवाना होकर इंदौर पहुंचेगी.

यह है शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से प्रति शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को चलकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशन होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 सितंबर काे सोमवार, गुरुवार और शनिवार को हावड़ा से चलकर शुजालपुर, उज्जैन और देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी.

यह ट्रेन दाेनाें ओर से देवास,उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया जं, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो जं, धनबाद जं, आसनसोल मेन, दुर्गापुर, बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 12 से प्रतिदिन नई दिल्ली से रात 22 बजे चलकर नागदा उज्जैन, देवास होते हुए 11.40 बजे इंदौर पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 13 सितंबर से प्रतिदिन इंदौर से 16.35 बजे चलकर देवास, उज्जैन और नागदा होते हुए दूसरे दिन सुबह 06.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

ट्रेन दाेनाें ओर से उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना जं, भरतपुर, मथुरा जं और निज़ामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी.इसमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें