इंदौर लॉकडाउन एक जून से नहीं होगा अनलॉक, जानिए क्या है वजह ?

Smart News Team, Last updated: Thu, 27th May 2021, 7:43 PM IST
  • 1 जून 2021 से इंदौर के अनलॉक होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है दरअसल, कोरोना संक्रमण की दर तय मानकों के मुताबिक 5 प्रतिशत की दर से नीचे नही आई है जिसके चलते इंदौर सहित कुल 7 जिलों को प्रदेश में अनलॉक से दूर रखा गया है.
सीएम शिवराज ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी .

इंदौर. मध्यप्रदेश के सबसे बड़े आर्थिक शहर इंदौर में 1 जून से लॉकडाउन नही खुलेगा. दरअसल, कर्फ्यू खुलने का इंतजार कर रहे राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर के लिए बुरी खबर है कि दोनों जिलों में 1 जून से कर्फ्यू में राहत नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया.

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश की जा रही है कि 1 जून से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, परंतु संक्रमण दर ज्यादा होने से मध्य प्रदेश के 7 जिले लॉकडाउन में ही रहेंगे हालांकि बचे हुए 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.


इंदौर के जीडी हॉस्पिटल को कोरोना इलाज में लापरवाही बरतने पर किया गया सील

इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में लॉकडाउन जारी रहेगा. सीएम का कहना है कि इन जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है. डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है.

 

वही सीएम शिवराज ने कहा कि 5 फ़ीसदी से कम संक्रमण वाले जिलों में 1 जून से ढील दी जाएगी लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. अचानक न घर से निकलना है और न ही बड़े आयोजन करना है. इससे स्थिति बिगड़ सकती है. सीएम ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से लॉकडाउन खोला जाएगा. तीसरी लहर की भी बात कही जा रही है. अगर असावधान रहे तो संक्रमण बढ़ेगा. तीसरी लहर को नहीं आने देना है.

कोरोना संक्रमित पति के आखिरी सफर से पहले पत्नी ने कहा अलविदा, मरीज ने तोड़ा दम

जिन जिलों में अनलॉक होगा उन्हें लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि शादी-विवाह, धार्मिक आयोजन, राजनीतिक रैली जैसे आयोजनों की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि समाज इसे अपना आंदोलन बनाए. धर्मगुरु अपने अनुयायियों को और राजनीतिक संगठन अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने का संदेश दें.

 

हालांकि, इंदौर में जिस तरह से अनलॉक की तैयारी की जा रही है उससे ये तो संकेत मिल रहे हैं की जिला प्रशासन और कलेक्टर मनीष सिंह कोरोना कर्फ्यू के बीच कुछ व्यवस्थाओं को शुरू कर शहरवासियों को मामूली राहत दे सकते है जिसकी उम्मीद की जा रही है.


आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें