इंदौर: पिकनिक पर जाना चाहते हैं किसी खूबसूरत जगह, पातालपानी से बेहतर कुछ नहीं

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 12:27 AM IST
  • पातालपानी एक खूबसूरत झरना है, जिसका पानी पाताल तक जाता है. इसके चारों ओर लोगों को केवल हरियाली ही देखने को मिलेगी, जो कि पर्यटकों को न केवल भाएगी बल्कि उन्हें खूब शांति भी देगी.
इस वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 300 मीटर है. (Image Credit: Indore Tourism Official Site)

अकसर लोग पिकनिक के लिए किसी ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिले, चाहे वह हिल स्टेशन हो या कोई पार्क. ऐसे में अगर आप भी कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इंदौर में स्थित पातालपानी एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. पातालपानी एक खूबसूरत झरना है, जिसका पानी पाताल तक जाता है. इसके चारों ओर लोगों को केवल हरियाली ही देखने को मिलेगी, जो कि पर्यटकों को न केवल भाएगी बल्कि उन्हें खूब शांति भी देगी.

पातालपानी इंदौर जिले के महू तहसील में स्थित है. इस वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 300 मीटर है. बताया जाता है कि बारिश के समय यहां का नजारा वाकई में देखने लायक होता है. यूं तो इस झरने की गहराई अभी तक नापी नहीं गई है, लेकिन कहा जाता है कि कुंड का पानी पाताल तक जाता है. इसलिए ही इसका नाम पातालपानी रखा गया है. खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ इस झरने को सबसे खतरनाक भी माना जाता है. कहा जाता है कि जरा सी लापरवाही से यहां किसी की जान तक जा सकती है.

यूं तो इस झरने की गहराई अभी तक नापी नहीं गई है, लेकिन कहा जाता है कि कुंड का पानी पाताल तक जाता है. (Image Credit: Indore Tourism Official Site)

पातालपानी आकर लोग पिकनिक मनाने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आने का सबसे सही समय मॉनसून है, क्योंकि इस समय यहां का नजारा वाकई बहुत खूबसूरत होता है, हालांकि बारिश में यहां खतरा भी बढ़ जाता है. गर्मियों में पातालपानी सूख जाता है, जिससे गर्मियों में यहां आने का कोई फायदा नहीं है. लेकिन यहां आने का बेस्ट समय नवंबर से फरवरी के मध्य का माना जाता है.

 

कैसे पहुंचे- पातालपानी के निकटतम हवाईअड्डा इंदौर एयरपोर्ट है, जहां से प्राइवेट टैक्सी या महू तक चलने वाली बस के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है. वहीं यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पातालपानी रेलवे स्टेशन है. इसके अलावा यहां सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है, क्योंकि महू राज्य के सभी छोटे-बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें