इंदौर में रेरा सहित विभिन्न न्यायालयों में 12 दिसंबर को लगेगी लोक अदालत

Smart News Team, Last updated: Sun, 29th Nov 2020, 10:19 PM IST
  • राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर यह लोक अदालत लगाई जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि कोविड-19 के साए में हो रही पहली लोक अदालत में बड़ी संख्या में विवादों का समाधान हो सकेगा.  
सांकेतिक फोटो

इंदौर. इंदौर स्थित मध्य प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में पहली लोक अदालत 12 दिसंबर 2020 को सुबह 11 बजे से आयोजित की जा रही है. लोक अदालत से पहले आवेदकों के वकीलों और सीए से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी की जाएगी. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर यह लोक अदालत लगाई जा रही है. संबंधित पक्षकार इस संबंध में रेरा के दफ्तर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कोविड-19 के साए में हो रही पहली लोक अदालत में बड़ी संख्या में विवादों का समाधान हो सकेगा. वहीं, जिला और हाई कोर्ट के साथ ही परिवार न्यायालय में भी 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले आयोजित लोक अदालतों में कोविड की वजह से अपेक्षित संख्या में मुकदमों का निबटान नहीं हो सका था. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 12 दिसंबर को लगने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारिया अंतिम चरण में हैं. पक्षकारों के साथ-साथ अभिभावकगण और संघ के पदाधिकारियों से लगातार चर्चा चल रही है. 

हाई कोर्ट तक पहुंचा कोरोना, साउथ तुकोगंज और खातीवाला टैंक कंटेनमेंट जोन घोषित

बीमा कंपनियों के वकीलों से भी बैठक हो रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा क्लेम केसों में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो सके और पक्षकारों को राहत मिल सके. श्रीवास्तव ने बताया कि 12 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कोविड की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. परिसर में प्रवेश के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू रहेग. कोशिश की जा रही है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहले ही चर्चा हो जाए, ताकि व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति से बचा जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें