Ganesh Jayanti 2022: कब है गणेश जयंती, पूजा में बप्पा को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 1:16 PM IST
  • माघ मास में गणेश जयंती का त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल 4 फरवरी 2022 को गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी का त्योहार पड़ रहा है. आइये जानते हैं कैसे करें गणेश जयंती पर पूजा पाठ और इस दिन भगवान को पूजा में क्या नहीं चढ़ाना चाहिए.
गणेश जंयती 2022 

माघ का पावन महीना पूजा पाठ और शुभ कार्यों से भरा हुआ है. इस महीने कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे. खास बात यह है कि इस महीने भगवान श्री गणेश की दो विशेष त्योहार मनाए जाते हैं. माघ मास में सकट चौथ और विनायक चतुर्थि का त्योहार मनाया जाता है. सकट चौथ का व्रत बीते शुक्रवार माताओं ने संतान की दीर्घायु के लिए रखा. वहीं अब 4 फरवरी को गणेश जयंती मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश की जन्मोत्सव के रूप में गणेश जयंती मनाई जाती है.

गणेश जयंती महत्व- हिंदू धर्म में गणेश जी पूजा का विशेष महत्व होता है. सभी देवी-देवताओं में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है. वहीं बात करें गणेश जयंती की तो इस दिन भगवान की विशेष पूजा करने और व्रत रखने का नियम है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसलिए गणेस जंयती पर पूजा में उनके जन्म की कथा सुनी जाती है. गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी पर पूजा पाठ व व्रत करने से व्यक्ति को धन-संपत्ति, सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है.

बसंत पंचमी पर इन मंत्रों से करें मां सरस्वती की पूजा, करियर-परीक्षा में मिलेगी सफलता

गणेश पूजा में भूलकर न करें ये काम

1. भगवान गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्ते का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे भगवान नाराज हो जाते हैं.

2. इस दिन चन्द्रमा के दर्शन न करें. कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चाँद को देखने वाले व्यक्ति पर झूठे आरोप लगते हैं.

3. इस दिन घर पर भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें ना परिवार के लोगों को करने दें.

4. धुर्वा के बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. इसलिए गणेश जी की पूजा के दौरान 11 या 21 धुर्वा की गांठ जरूर चढाएं. 

 Video: नशे की हालत में ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, 2 घंटे तक चला खूब ड्रामा

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें