Video: पत्नी-बच्चों को पीठ पर बैठाकर पुश-अप करता दिखा शख्स, लोग बोले- फैमिली मैन

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 4:47 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स पूरी फैमली को पीठ पर बैठाकर पुश-अप करता दिखाई दे रहा है. इस खूबसूरत वीडियो में फैमली के बीच प्यार और बॉन्डिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स इस शख्स को फैमली मैन कह रहे हैं.
फैमली को पीठ पर बैठाकर पुशअप करता शख्स

आपने पुश करते हुए तो कई लोगों को देखा होता. लोग अलग अलग अंदाज में पुश करते हैं. कोई पुशअप चैलेंज लगाता है, तो कोई कुसी टेबल पर बैठकर पुशअप करता है. पुशअप करने के अलग अलग स्टाइल और अंदाज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स के पुशअप करने का स्टाइल देख सभी तारीफ करने पर मजबूर हो गए. हर कोई इस वीडियो में शख्स की तारीफ कर रहा है. यकीनन पुशअप का ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा.

वीडियो में एक आदमी फर्श पर लेटकर पुश-अप करना शुरू करता है. तभी अचानक उसकी पत्नी आ जाती है और अपने पैरों को मोड़कर पति के पीठकर चढ़ जाती है. इसके बाद उसके दोनों बच्चे भी आ जाते हैं. छोटा बच्चा मां की गोद में बैठ जाता है और बड़ी बेटी मां के पीछे अपने पिता की पीठ पर चढ़ जाती है. इसके बाद शख्स पूरे परिवार को पीठ पर बैठाकर पुशअप करने लगता है.

बेटे ने दिया स्मार्टफोन, मां का रिएक्शन देख आर माधवन VIDEO शेयर करने पर हुए मजबूर

इस वीडियो को 27 दिसंबर 2021 को इंस्टाग्राम पर शख्स की पत्नी Brittany Williams ने शेयर करते हुए लिखा-"अपनी पोजीशन जानो, और अच्छे से खेलो!". वीडियो में पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि अब तक इसे 21.6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में व्यूज के साथ ही लोगों ने दिल छू लेने वाले कमेंट्स भी किए हैं.

वीडियो को देख कहा जा सकता है कि एक पिता जिस तरह अपने कंधे पर पूरे परिवार का बोझ उठा सकता है. उसी तरह वह पीठकर भी पूरे परिवार का भार संभालने में सक्षम होता है. यूजर्स वीडियो में कमेंट कर शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट में शख्स को फैमिली मैन कह रहे हैं.

Viral Video: पहाड़ी शेर की दहाड़ पर भारी पड़ी शख्स की चालाकी, दुम दुबाकर भागा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें