इंदौर: कोरोना जांच के बाद मैसेज मिला निगेटिव, लेकिन रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Nov 2020, 11:38 PM IST
  • इंदौर: कोरोना के आंकड़ों में तेजी आने के साथ ही हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शहर में एक युवक ने कोविड के लक्षण दिखने पर अपनी जांच करवाई.
कोरोना की गलत रिपोर्ट ने परेशान

इंदौर: कोरोना के आंकड़ों में तेजी आने के साथ ही हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शहर में एक युवक ने कोविड के लक्षण दिखने पर अपनी जांच करवाई. जांच के बाद आइसीएमआर की ओर से मरीज के मोबाइल पर मैसेज आ गया कि वो निगेटिव हैं, हालांकि, सुबह जिस लैब से उसने जांच करवाई थी, उसने मरीज को पॉजिटिव आने की रिपोर्ट दी. ऐसे में मरीज परेशान हो गया कि एक रात में उसकी रिपोर्ट निगेटिव से पॉजिटिव कैसे हो गई.

लेकिन जब इस मामले की पड़ताल हुई तो पता चला कि मरीज ने शनिवार को सैंट्रल लैब में कोविड की जांच करवाई थी. वहां से मरीज को रिपोर्ट सुबह दी जाना थी. कोविड जांच करवाने वाले प्रत्येक मरीज की रिपोर्ट एसआरएफआइडी आइसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड की जाती है. सोडानी डायग्नोस्टिक के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सेंट्रल लैब के मरीज की आईडी नंबर की गलती में आइसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड कर दिया. बता दें, हालांकि, मरीज को सोमवार को जो रिपोर्ट दी गई वह पॉजिटिव ही निकली.

MP में शिवराज सरकार की पहली गौ कैबिनेट बैठक हुई, गौ-संरक्षण पर लिए कई फैसले

अपनी गलती को मानते हुए ऑपरेटर ने कहा कि गलती से दूसरी लैब की एसआरएफआइडी को हमने आइसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड कर दिया था. जिस वजह से मरीज की हमारी लैब में जांच न होने के बावजूद आइसीएमआर के द्वारा उसे निगेटिव रिपोर्ट का मैसेज मिला. इस त्रुटि के बारे में हमने सीएमएचओ ऑफिस को सूचित कर दिया है और आइसीएमआर को भी मेल किया है ताकि उस मरीज की रिपोर्ट सही की जा सके. इस मरीज ने रविवार को हमारी लैब में जांच करवाई. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें