इंदौर: मुहर्रम का चांद दिखा, आज से नया इस्लामिक साल शुरू, बाजारों में हलचल

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 11:39 PM IST
  • मुहर्रम का चांद गुरुवार को देखा गया. वहीं शुक्रवार से मुहर्रम का पवित्र महीना शुरू होगा. इंदौर में भी मुहर्रम को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. कोरोना वायरस के कारण लोगों से घरों में रह कर ही मुहर्रम मनाने की अपील की जा रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर. चांद दिखने के बाद से इंदौर में मुहर्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं. एक दिन पहले चांद दिखने के बाद इस साल 20 अगस्त से मुहर्रम का महीना शुरू हो रहा है. इस्लाम में रमजान के बाद यह महीना बहुत पवित्र माना जाता है. 20 अगस्त से शुरू होकर 18 सितंबर को यह महीना खत्म होगा. इस बार के मुहर्रम पर कोरोना वायरस का भी असर साफ दिख रहा है. मुस्लिम धर्म गुरु भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग घरों में रह कर ही मुहर्रम मनाए. ध्यान रखें कि मजलिसों में ज्यादा भीड़ ना जुटे.

मुहर्रम मुख्य रूप से शिया मुस्लिम समुदाय के लोग मनाते हैं. इस दिन इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को लोग याद करते हैं. पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब के 72 साथियों के शहादत के याद में मुहर्रम मनाया जाता है.

बता दें, मुहर्रम का चांद जैसे ही नजर आता है, अजादार अपने इमाम के गम में गमजदा हो जाते हैं. हर साल मुहर्रम पर ताजिया रखा जाता है. मुहर्रम के नौवें और दशवें दिन इन ताजियों के साथ जुलूस निकलता है. इन जुलूसों में बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन और धर्म गुरु ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि ताजिया पहले की तरह ही रखा जाएगा. ये ताजिये पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और हजरत इमाम हमन के मकबरों के हूबहू होते हैं. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें