इंदौर में मेडिकल ऑफिसर्स के 727 पद पर इंटरव्यू, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th May 2021, 4:38 PM IST
  • इंदौर में 727 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया के लिए एमपी पीएससी ने हर दिन 100 अभ्यर्थियों को बुलाया है. यहां कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा 
इंदौर में मंगलवार से मेडिकल ऑफिसर्स के 727 पदों के लिए होंगे इंटरव्यू .

इंदौर. इंदौर में मेडिकल ऑफिसर- 2021 के 727 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू मंगलवार से शुरू हो जाएंगे. सुबह से शाम तक पीएससी दफ्तर में यह इंटरव्यू चलेंगे. खास बात ये है कि सभी को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.

 

 पीएससी द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार के लिए आमंत्रित आवेदकों को कोरोना गाईड लाईन के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. 

कोरोना के इलाज में फायदेमंद होगी फेविपिराविर टैबलेट, इंदौर में बननी शुरू

आवेदकों को साक्षात्कार दिवस के पूर्व कोरोना जाँच कराने के उपरांत आर.टी.पी.सी.आर नेगेटिव रिपोर्ट की प्रति आयोग के मुख्य द्वार पर प्रस्तुत करने पर ही साक्षात्कार में सम्मिलित किए जाने हेतु प्रवेश दिया जाएगा.वही कोरोना जाँच रिपोर्ट साक्षात्कार के दिन से अधिकतम 3 दिन पुरानी नहीं होनी चाहिए. 

 

बता दे कि 727 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया के लिए एमपी पीएससी ने हर दिन 100 अभ्यर्थियों को बुलाया है. फिलहाल, प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के साथ इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है. यह प्रक्रिया काफी पहले होनी थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण इसमें देरी हो गई .

इंदौर: एयर एशिया 1 जून से फ्लाइट सर्विस करेगा बंद, कोरोना काल में पैसेंजर्स कम

जानकारी के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शुरूआत 15 फरवरी से हुई थी. इसकी आखिरी तारीख 14 मार्च तय की गई थी. आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की समय सीमा 16 मार्च तय की थी, जबकि आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 26 मार्च थी । 

 कैटेगरी के हिसाब से सामान्य श्रेणी में 0, एससी-एसटी- 253, ओबीसी - 401 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 73 पदों के लिए मंगलवार से साक्षात्कार शुरू होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें