नए साल 2022 में ग्रहण के दिखेंगे 4 गजब नजारे, पहली बार दुनिया देखेगी ऐसा रोमांचक दृश्य
- नए साल 2022 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले है. 30 अप्रैल और 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगेगा. वहीं 16 मई और 8 नवंबर को चंद्रग्रहण लगेगा. चार ग्रहण के दौरान साल 2022 में दुनिया चार रोमांचक दृश्य देखेगी, जिसका नजारा बेहद अद्धुत होगा.

इस साल 2021 में कुल चार ग्रहण, जिनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लगे. अब नए साल 2022 में भी सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण का नराजा दिखाएगी. हालांकि दिन-रात के समय के फेर बदल के कारण भारत में सिर्फ दो ग्रहण को ही देखा जा सकेगा. उज्जैन के वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा. ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. इस ग्रहण के सहित कुल 4 ग्रहण के गजब का रोमांचक दृश्य दुनिया साल 2022 में देखेगी. आइये जानते हैं कब लगेगा ग्रहण और क्या होगा इसका समय.
सूर्य ग्रहण-
30 अप्रैल सूर्यग्रहण- नये साल के पहले ग्रहण की शुरुआत आंशिक सूर्यग्रहण से होगी. इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. लेकिन उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत और अटलांटिक महासागर के दक्षिणी हिस्सों में ये ग्रहण दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार ये ग्रहण रात्रि 12:15 में शुरू होगा और सुबह 4:07 पर समाप्त हो जाएगा.
सफला एकादशी पर आज जरूर पढ़ें ये कथा, विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सफल होगा व्रत
25 अक्टूबर सूर्यग्रहण - ये ग्रहण दीपावली के दूसरे दिन लगेगा. लेकिन दिन में ग्रहण शुरू होगा और चंद्रोदय होने के कुछ समय बाद खत्म हो जाएगा. इसलिए पूजा पाठ पर कोई मनाही नहीं होगी. ग्रहण दोपहर 2:28 पर शुरू होगा और शाम 6:32 पर खत्म हो जाएगा. भारत में इस ग्रहण को पूर्ण रूप से देखा जा सकेगा.
चंद्र ग्रहण-
16 मई चंद्रग्रहण- इस चंद्रग्रहण को भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा. क्योंकि ये ग्रहण सुबह शुरू होगा और सुबह ही खत्म हो जाएगा. भारतीय समयानुसार ग्रहण सुबह 7:57 पर शुरू होगा और 11:25 पर खत्म हो जाएगा.
8 नवंबर चंद्रग्रहण- इस दिन कार्तिक पूर्णिमा पर्व और चंद्र ग्रहण दोनों रहेगा. इस ग्रहण को भारत में पूर्ण रूप से देखा जा सकेगा. भारतीय समयानुसार ये चंद्रग्रहण दोपहर 2:38 पर लगेगा और शाम 6:19 पर खत्म हो जाएगा.
Vastu Tips: अगर घर में लगा दिए ये तरह के 4 पौधे तो पढ़ाई हो जाएगी बच्चों की फेवरेट
अन्य खबरें
प्रसिद्ध कचौड़ी में एक है इंदौर की 'बम कचौड़ी',Video देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
Vastu Tips: रिश्तों में आ गई है कड़वाहट तो करें ये 5 काम, पटरी पर लौट आएगा जीवन
Vastu Tips: अगर घर में लगा दिए ये तरह के 4 पौधे तो पढ़ाई हो जाएगी बच्चों की फेवरेट
Video: नाचते हुए घोड़ी पर बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची, इसके पीछे थी बड़ी वजह