इंदौर में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4000 के पार
- कोरोना की चपेट में आए कांस्टेबल की मौत प्रदेश में 70 हजार लोग संक्रमित, मौत का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार

इंदौर। इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. शहर में पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंची है. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े में एक्टिव मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई. इस आंकड़े से इंदौर शहर में भय का माहौल है.
वहीं पहली बार शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
शहर में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 284 कोरोना मरीज सामने आए.
इसके अलावा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में चार मरीजों की मौत भी हुई. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14315 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 415 तक पहुंच गया है. एक्टिव मरीज भी पहली बार 4 हजार से अधिक हो गए हैं.
अस्पताल व क्वारंटाइन सेंटर में 4000 मरीजों का चल रहा है इलाज
अस्पतालों व क्वारेंटाइन सेंटर में 4004 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इनमें से कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जबकि अधिकांश मरीज अपने घरों में आईसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं. वही इलाज के बाद कुछ लोगों ने कोरोना महामारी को मात भी दी है. 9896 मरीज कोरोना को मात देते हुए डिस्चार्ज हो चुके हैं.
सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े पॉजिटिव रेट को लेकर आए हैं. पॉजिटिव रेट 9.11 फीसदी हो गया.
लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के बीच मौत के आंकड़ों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जिससे लोग भयभीत हैं. उधर आजाद नगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल राकेश सोलंकी की कोरोना से मौत हो गई.
प्रदेश में संक्रमित 70 हजार और मौतें डेढ़ हजार पार
प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 70 हजार पार हो गई. एक दिन में 1658 नए संक्रमित बढ़ने के साथ ही कुल संक्रमित भी 70 हजार 244 हो गए.
इसी के साथ 30 नई मौतें भी हुईं. इस तरह अब कुल मौतें 1513 हो गई हैं.
प्रदेश में सात दिनों में दस हजार नए संक्रमित बढ़े हैं. यानी प्रति दस हजार संक्रमितों की संख्या बढ़ने में दिन कम हो रहे हैं. अब उमरिया, डिंडोरी, मंडला, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना आदि जिलों में भी एक्टिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
अन्य खबरें
इंदौर: पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाने पर युवती को कुचलवाया
इंदौर: नशा के लिए ठेले वाले से युवक ने 500 रुपये मांगे, मना करने पर चाकू घोंपा
MP हाईकोर्ट इंदौर बेंच ने रेप आरोपी को 2 माह में पीड़ित से शादी करने पर दी जमानत
इंदौर: कोरोना जाँच टीम के साथ मारपीट, ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज