अदालतों में 15 अगस्त तक होगी ऑनलाइन सुनवाई, कमेटी ने लिया फैसला
- इन्दौर।उच्च न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही 15 अगस्त तक सुनवाई जारी रखी जाएगी।कुछ अधिवक्ता ऑनलाइन पैरवी जारी रखने तो कुछ अधिवक्ता संघ कोर्ट में उपस्थित होकर सुनवाई करने की उठा रहे थे मांग।

इन्दौर। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण निर्णय लिया गया है कि उच्च न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही 15 अगस्त तक सुनवाई जारी रखी जाएगी।दरअसल, कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद से ही अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। लेकिन, कुछ अधिवक्ता संघों के द्वारा न्यायालयों में प्रकरणों के भौतिक सुनवाई की मांग की गई थी। इसके बाद चीफ जस्टिस एके मित्तल ने उच्च न्यायालय के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति गठित की थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर समिति ने निर्णय लिया कि उच्च न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों में 15 अगस्त तक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई जारी रखी जाए।
बैठक के बाद लिया फैसला
समिति के अध्यक्ष प्रशासनिक न्यायाधिपति संजय यादव तथा सदस्य के रूप में न्यायाधिपति एससी शर्मा, न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायाधिपति शील नागु और न्यायाधिपति सुजाय पॉल शामिल थे। समिति ने अधिवक्ता संघों की मांगों पर विचार करने के लिए बैठक की और कमेटी की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया।
अधिवक्ताओं की थी दो राय
उच्च न्यायालय तथा जिला न्यायालयों के कई अधिवक्ता संघों के द्वारा राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों तथा उच्च न्यायालय में व्यक्तिगत सुनवाई प्रारंभ किये जाने की मांग की गई थी। जबकि कुछ अधिवक्ता संघों के द्वारा यह मांग की गई कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश के न्यायालयों में वीडियो कांफ्रेसिंग से की जा रही सुनवाई को ही जारी रखी जाए। ऐसे में उन्होंने भौतिक सुनवाई अभी शुरु नहीं करने की राय रखी थी। दोनों अधिवक्ता पक्षों की मांग पर कमेटी ने विचार किया। इसके अलावा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार तथा सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों को भी विचार में लिया गया।
इस तथ्य पर किया कमेटी ने विचार
कमेटी ने यह भी विचार किया कि 17 जुलाई तक की अवधि तक चार न्यायिक अधिकारी एवं जिला न्यायालयों के 18 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तथा 99 न्यायिक अधिकारी एवं 695 कर्मचारियों को अभी तक कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने से क्वारैंटाइन किया जा चुका है। ऐसे में 15 अगस्त तक ऑनलाइन सुनवाई जारी रखने का फैसला लिया गया है।
अन्य खबरें
राम मन्दिर की नींव के बाद मना रहे थे जश्न, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ हंगामा
इंदौर में प्रेमी ने की प्रेमिका की गला काट कर हत्या
इंदौर से दिल्ली, मुम्बई और दानापुर के लिए ट्रेनों का तय हुआ टाइम टेबल
इंदौर में 130 दिन बाद खुले जिम, पार्लर व योग केंद्र