तैराकी व गोताखोरी के लिए इंदौर की पलक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

Smart News Team, Last updated: Tue, 26th Jan 2021, 12:55 PM IST
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से इस वर्ष देश के 32 बच्चों को सम्मानित किया गया. इनमें इंदौर की 13 वर्षीय पलक शर्मा भी शामिल हैं. पलक 5 राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इन बच्चों का चयन कला-संस्कृति, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए किया गया है.  
13 वर्षीय पलक शर्मा (बीच में)

इंदौर. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का कार्यक्रम इस वर्ष वर्चुअल रूप में आयोजित किया गया। इसमें देश के 32 बच्चों को वर्चुअली सम्मानित किया गया. इन बच्चों में इंदौर की 13 वर्षीय पलक शर्मा को खेल स्पर्धा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया. इस वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चों का चयन किया गया. इन बच्चों का कला और संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए चयन किया गया है. 

इंदौर की 13 वर्षीय पलक शर्मा का चयन तैराकी व गोताखोरी में विशिष्ट योगदान के लिए किया गया. पलक 8 वर्ष की उम्र से तैराकी व गोताखोरी कर रही है. एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पलक शर्मा सबसे कम उम्र की गोताखोर भी बन चुकी है. पलक 5 राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. साथ ही कई राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सिल्वर और गोल्ड मेडल जीत चुकी है. पलक की सफलता में उसके परिवार और कोच का अहम योगदान है. पलक रोजाना करीब 8 घंटे तैराकी व गोताखोरी की प्रैक्टिस करती हैं. पलक के परिजनों का कहना है कि वह शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थी. इसी वजह से उसने तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और धीरे धीरे गोताखोरी व तैराकी में अपना नाम स्थापित कर आज प्रधानमंत्री बाल अवार्ड जीतकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

इंदौर: वन विभाग के वार्षिक सर्वेक्षण में सांप की दो नई प्रजातियों का पता चला

पलक शर्मा के कोच रमेश व्यास का कहना है कि पलक एकाग्रता और दृढ़ निश्चय के साथ अपने लक्ष्य के लिए काम करती है. एक शिष्य का सम्मान ही उसके गुरु का सम्मान होता है. व्यास का कहना है कि इंदौर में तैराकी व गोताखोरी के लिए पर्याप्त संसाधनों की आवश्यकता है. इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर और मंत्री तुलसी सिलावट व मंत्री उषा ठाकुर के समक्ष एक आवेदन भी दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें