Photo Viral: गुजराती परिवार ने छपवाया ऐसा अनोखा कार्ड, फेंकने की जगह करेंगे यूज
Smart News Team, Last updated: 07/12/2021 09:04 AM IST
- गुजरात के एक परिवार ने अपने बेटे की शादी के लिए अनोखा इनविटेशन कार्ड छपवाया है. शादी का यह अनोखा कार्ड खोलने पर घोंसला बन जाता है जिसमें गोरैया या अन्य छोटी चिड़िया आराम से रह सकती है. सोशल मीडिया पर एसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर करते हैं जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती हैं. वैसे तो लोग शादी की प्लानिंग पहले से ही करते हैं. दुल्हन की एंट्री से लेकर दूल्हे के डांस तक की सारी प्लानिंग होती है. मगर ऐसे में एक चीज बेहद जरूरी होती है वह है इनविटेशन कार्ड. आजकल हर कोई शादी का कार्ड एक अलग अंदाज में छपवा रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही शादी के कार्ड की तारीफ हो रही है. यह काफी यूनिक होने की वजह से हर तरफ छाया हुआ है.
अमूमन लोग शादी की डेट निकल जाने के बाद इन वेडिंग कार्ड को इधर-उधर फेंक देते हैं, लेकिन गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले शिवभाई रावजीभाई ने अपने बेटे की शादी के लिए ऐसा कार्ड छपवाया है जिसे लोग फेकेंगे नहीं बल्कि उसके बाद भी यूज करेंगे.
21 महीने बाद खुला महाकालेश्वर मंदिर, जलाभिषेक के लिए देने होंगे इतने रुपये
दरअसल शादी का यह अनोखा कार्ड खोलने पर घोंसला बन जाता है जिसमें गोरैया या अन्य छोटी चिड़िया आराम से रह सकती है. शिवभाई ने बताया कि यह कमाल का आइडिया उनके बेटे जयेश का था. जयेश चाहते थे कि उनकी शादी का कार्ड ऐसा हो कि जिसका दोबारा से इस्तेमाल किया जा सके. वह नहीं चाहते थे कि लोग निमंत्रण के बाद कार्ड को कचरे में फेंक दें. उनका पूरा परिवार प्राकृतिक प्रेमी है.
शिवभाई के घर में पक्षियों के कई घोंसले हैं. वे कहते हैं कि हम पर्यावरण के अनुकूल जीवन जीने की कोशिश करते हैं और हमारा प्रयास है कि हम लोगों में प्राकृतिक प्रेम बढ़े. इस कार्ड के जरिए धीरे-धीरे लुप्त हो रही गोरैया और अन्य छोटे चूड़ियों को एक बसेरा मिल सकता है.