इंदौर में रिमझिम बारिश से हुई दिन की शुरूआत, अब तक औसत से 19 इंच कम हुई बारिश

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th Aug 2020, 11:35 PM IST
  • इंदौरवासियों को जुलाई महीना सूखा-सूखा बीतने के बाद अब अगस्त से काफी उम्मीदें हैं। यदि अगस्त महीना भी सूखा ही गुजर गया तो इंदौर शहर इस बार प्यासा ही रह जाएगा। हालांकि इस महीने की शुरुआत बारिश के हिसाब से अच्छी दिखाई दे रही है।
इंदौर मे जमकर बारिश

इंदौर में पिछले तीन दिनों से आसमान में काली घटाओं का जमावड़ा तो रहता है। लेकिन अब मानसूनी बारिश का नजारा देखने को नहीं मिला है। हालाँकि इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के साथ बारिश से लोगों को राहत की उम्मीदें बढ़ रही है। आज सुबह की शुरुआत भी फुहारों के साथ हुई। हालांकि दो दिन पहले मूसलाधार हो चुकी है। जिसमें शहर की सड़कें लबालब हो गईं। वहीं औसत बारिश तक पहुंचने के लिए भी अभी 19 इंच पानी की दरकार है।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अच्छी बात यह है कि प्रदेश में बारिश का जुलाई में हुई कम बारिश का कोटा अगस्त में पूरा होने के आसार हैं। बुधवार रात तक बारिश धुआंधार हो गई। सुबह पांच बजे तक शहर भीगता रहा। इसके बाद दिन में भी रिमझिम का दौर शुरू रहा जो देर रात तक चलता रहा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें