एसजीएसआइटीएस इंदौर : बी फार्मा, एमइ, एमटेक और एमबीए की बची सीट पर प्रवेश 11 से
- जिन विद्यार्थियों को इस राउंड में शामिल होना है, वे पहले एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे के पहले संस्थान के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम पहुंच जाएं.
_1604668131075_1604668141773.jpg)
इंदौर: श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) में बची हुई सीटों पर 11 नवंबर से नामांकन होगा. बी फार्मा, एमइ, एमटेक, एम फार्मा, एमबीए और एमसीए कोर्स में कॉलेज लेवल काउंसिलिंग सीएलसी से प्रवेश लेने के लिए अंमित मौका मिलने जा रहा है. मुख्य काउंसिलिंग होने के बाद अब सीएलसी राउंड होने जा रहा है. संस्थान के निदेशक डॉ. आरके सक्सेना का कहना है कि जिन विद्यार्थियों को इस राउंड में शामिल होना है, वे पहले एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद 11 नवंबर को दोपहर 12 बजे के पहले संस्थान के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम पहुंच जाएं. विद्यार्थियों को साथ में सभी दस्तावेज और एडवांस फीस की रसीद दिखानी होगी. अगर 11 नवंबर को भी सीट खाली रह जाती है तो 12 और 13 नवंबर को भी सीएलसी राउंड का आयोजन होगा.
संस्थान के बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) कोर्स के लिए भी प्रदेशभर के विद्यार्थी ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से आवेदन करते हैं. इस समय बीई का दूसरा राउंड चल रहा है. 9 नवंबर तक विद्यार्थियों को इसके तहत प्रवेश दिए जाएंगे. इसमें सीट खाली रहने पर सीएलसी राउंड होगा. इसके तहत विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराकर संस्थान में पहुंचना होगा.
6 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
हालांकि बीई की सीट बहुत कम बचती है. अच्छे अंक वालों को ही सीएलसी से प्रवेश मिलने की संभावना रहती है. संस्थान में बीई की 720 सीटें हैं. पहले राउंउ की काउंसिलिंग में संस्थान की 70 सीटें खाली रह गई थीं. जेईई के अच्छे स्कोर वाले कई विद्यार्थियों को आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश मिल जाने से कई विद्यार्थी बाद में एसजीएसआइटीएस में प्रवेश लेने नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में हर साल कुछ सीट सीएलसी राउंड के लिए बच जाती है.
अन्य खबरें
इंदौर एयरपोर्ट से सितंबर में 906 फ्लाइट्स ने भरी उड़ान,यात्रियों की संख्या बढ़ी
जीतू सोनी का इंदौर स्थित होटल होगा नीलाम, बैंक ने की घोषणा