Surya Grahan 2021: दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इस कारण सूतक के प्रभाव से मिलेगा छुटकारा

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 11th Nov 2021, 2:41 PM IST
  • साल 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण दिसंबर में लगने वाला है. ये ग्रहण कई मायनों में खास बताया जा रहा है. ग्रहण के दौरन कई राशियों पर इसके अच्छे बुरे प्रभाव पड़ेगे. वहीं हरेक ग्रहण का सूतक काल पर भी कुछ प्रभाव पड़ता है. आइये जानते हैं दिसंबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण.  

साल 2021 में दो सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लग चुका है. अब कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि  यानी  4 दिसंबर दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये इस साल का दूसरा और आखिरी ग्रहण होगा. जब भी कोई खगोलीय घटना घटती है तो उसका अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए हर ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में अहम माना गया है. वहीं ग्रहण के पहले सूतक काल भी काफी महत्वूर्ण माना जाता है. आइये जानते हैं दिसंबर में लगने वाले इस ग्रहण में क्या होगा सूतक काल और कौन सी राशियां होंगी प्रभावित.

इसलिए खास है ये ग्रहण- 4 दिसंबर को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर लगने वाला सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि इस दौरान दो बड़े ग्रह भी अस्त होंगे. बताया जा रहा है कि ग्रहण के दौरान बुध और चंद्रमा ग्रह अस्त होंगे. साथ ही राहू और केतू भी वक्री होंगे. ग्रहों के इस परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

सीने पर अजगर सांप को लिटाकर किस करती लड़की का हैरतंगेज वीडियो वायरल

इस कारण मान्य नहीं होगा सूतक- बता दें कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल शुरू हो जाता है. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन 4 दिसंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. चूंकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यह ग्रहण उपछाया होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्ण ग्रहण होने पर ही सूतक काल मान्य होता है. आंशिक या उपछाया होने पर सूतक नियमों का पालन अनिवार्य नहीं होता है.

कहां दिखेगा साल का आखिरी ग्रहण- दिसंबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण को अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा. ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

Lunar Eclipse: 19 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाओं को 6 घंटे रखनी हों

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें