मध्यप्रदेश के खंडवा में वन विभाग-ग्रामीणों पर अंतिक्रमियों का हमला,100 घायल
- एमपी के घाघरला के जंगलों में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों पर 250 अतिक्रमियों ने तीर और गोफन से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में100 से ज्यादा लोग तीर और पत्थर लगने से घायल हो गए है।वन विभाग के कार्मिकों और अधिकारियों को भागकर जान बचानी पड़ी

एमपी के खंडवा जिले के घाघरला के जंगल में एक बार फिर वन भूमि पर घाघरला के जंगल में पेड़ों की कटाई कर यहां अतिक्रमण किए जाने की जानकारी मिलने पर डीएफओ गौरव चौधरी ने विभागीय अफसर-कर्मचारियों को टीम गठित कर कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर बुरहानपुर, असीर, धुलकोट, नावरा और चांदनी रेंज का अमला एसएफ जवानों, वन सुरक्षा समिति सदस्यों और ग्रामीणों के साथ अतिक्रमणकारियों को समझाइश करने जंगल में पहुंचे। लेकिन पहले से अतिक्रमी हथियारबंद होकर घात लगाए बैठे थे। यहां हथियारबंद अतिक्रमणकारी पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अचानक तीर और गोफन से हमला कर दिया। पत्थर लगने से 100 से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं। तीन ग्रामीणों और एक वनरक्षक को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद मौके से जान बचाकर भागना पड़ा ।
अन्य खबरें
इंदौर; सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, 57 हजार के पार
एमपी में डोर टू डोर डीजल डिलेवरी का पहला शहर बना इंदौर
इंदौर के बड़वानी में सिखों से मारपीट, मामले ने पकड़ा तूल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
इंदौर में रिमझिम बारिश से हुई दिन की शुरूआत, अब तक औसत से 19 इंच कम हुई बारिश