इंदौर के कवि अतुल ज्वाला ने साथी राहत इंदौरी को कुछ यूँ याद किया
- राहत इंदौरी का एक प्रसिद्ध शेयर जो आज ठीक ही बैठ रहा है.अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरें,क्योंकि आज दर्द को शब्दों में पिरोकर जताने वाला जादूगर दुनियां से रूखसत हो गया।
_1597155298371_1597155301860.jpeg)
एमपी के इंदौर का नाम दुनियाभर की आवाम में कायम करने वाले मशहूर शायर राहत इंदौर आज दुनियां से रूखसत हो गए. आज हर कोई उनके बार में जानना चाहता है.राहत साहब का जन्म 1 जनवरी 1950 में हुआ था. कहते है कि वह दिन इतबार का था और इस्लामी कैलेंडर के अनुसार ये 1369 हिजरी थी और तारीक 12 रबी उल अव्वल थी.
इसी दिन रिफअत उल्लाह साहब के घर राहत साहब की पैदाइश हुई जो बाद में हिन्दुस्तान की पूरी जनता के मुश्तरका ग़म को बयान करने वाले शायर हुए. कहते है कि परिवार की आर्थिक स्थिति शुरू से ही ज्यादा ठीक नहीं थी.और इसी के चलते शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने अपने ही शहर में एक साइन-चित्रकार के रूप में 10 साल से भी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। चित्रकारी में उनकी ऐसी दिलचस्पी थी पूरे क्षेत्र में बहूत कम समय में अपनी एक पहचान कायम कर ली थी. उससे भी कम समय में वो इंदौर के सबसे बिजी चित्रकार बन गए थे. क्योंकि उनकी प्रतिभा, असाधारण डिज़ाइन कौशल, शानदार रंग भावना और कल्पना की है कि और इसलिए वह प्रसिद्ध भी हैं। यह भी एक दौर था कि ग्राहकों को राहत के हाथों से बने चित्रित बोर्डों को पाने के लिए महीनों तक का इंतजार करना भी स्वीकार था। यहाँ की दुकानों के लिए किया गया पेंट कई साइनबोर्ड्स पर इंदौर में आज भी देखा जा सकता है।
अन्य खबरें
शायर राहत इंदौरी के निधन के बाद प्रशंसकों में मातम, ट्वीट कर जता रहे संवेदनाएं
अलविदा राहत इंदौरी: ‘जनाज़े पर मेरे लिख देना यारो, मोहब्बत करने वाला जा रहा है’
नहीं रहे राहत इंदौरी, डॉक्टर ने की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का मामला गर्माया, कांग्रेस ने डीआईजी से करी मुलाकात