इंदौर में अंगदान पर जोर, अस्पतालों को दी जाएगी ट्रेनिंग, लोगों को करेंगे जागरूक

Smart News Team, Last updated: Thu, 24th Dec 2020, 4:57 PM IST
  • इंदौर के कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक में अंगदान के लिए आईसीयू वाले अस्पतालों को ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया. साथ ही, इंदौर और आसपास के क्षेत्र में अंगदान के बारे में प्रचार-प्रसार करने का भी फैसला हुआ. सांसद लालवानी ने सोटो सेंटर इंदौर में ही बनाए रखने पर जोर दिया है.
अंगदान को लेकर अधिकारियों संग चर्चा करते सांसद शंकर लालवानी 

इंदौर. सोटो (स्टेट ऑर्गन टिश्यू एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन) सेंटर और अंगदान को लेकर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कई मीटिंग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों से भी फोन पर बात की. सांसद लालवानी ने सोटो सेंटर इंदौर में ही बनाए रखने पर जोर दिया है. कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में अंगदान से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

बैठक में अंगदान के लिए संबंधित अस्पतालों के अलावा अन्य आईसीयू वाले अस्पतालों को ट्रेनिंग देने का भी फैसला किया गया. साथ ही, इंदौर और आसपास के क्षेत्र में अंगदान के बारे में प्रचार-प्रसार करने का भी फैसला हुआ. इस बैठक में संभागायुक्त पवन शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित, स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी, एनजीओ मुस्कान एवं दधीचि के अधिकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी शामिल हुए. इस दौरान यह तय हुआ कि इस विषय पर अब हर 15 दिन में मीटिंग होगी. गौरतलब है कि कोरोना के कारण विभिन्न अस्पतालों से ब्रेन डेड मरीजों की सूची आनी बंद हो गई थी. इस पर अस्पतालों को ये सूची तत्काल साझा करने का आदेश दिया गया. साथ ही इस संदर्भ में हर तीन महीने में होने वाली बैठक अब हर 15 दिन में करने का भी फैसला किया गया. 

इंदौर : क्रिसमस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, चर्च में एंट्री के नियम बदले

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पूरे देश में इंदौर ने अंगदान और देहदान के विषय में सोटो को लेकर बढ़िया काम किया है और सोटो सेंटर इंदौर में ही रहेगा, ऐसा विश्वास है. इस विषय में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों से भी बात की है और सोटो सेंटर पर इंदौर का पक्ष रखा है. साथ ही सोटो सेंटर इंदौर में ही बनाए रखने पर जोर दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें