बस के सामने स्टंट दिखाना कार सवार को पड़ा भारी, Video देख लोगों की रूह कांप गई

Somya Sri, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 11:05 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार चालक सामने से आ रही बस के सामने स्टंट करने की कोशिश करता है. शख्स पहाड़ पर कार चढ़ाकर तिरछा ड्राइविंग करने लगता है. पर उसकी इस स्मार्टनेस की वजह से गाड़ी दुघर्टनाग्रस्त हो जाती है. इस वीडियो को देख लोगों की रूह कांप गई.
बस के सामने स्टंट दिखता कार चालक (फोटो साभार- वायरल वीडियो)

ऐसे तो सोशल मीडिया पर आपने कई वीडियोज देखे होंगे जिसमें लोग ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश तो करते हैं. पर अंत में उन्हें इसकी बड़ी सजा भुगतनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर एक और ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स गाड़ी से स्टंट दिखा रहा है लेकिन उसके बाद उसके साथ जो होता है वह देखकर लोगों की रूह कांप जाती हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार चला रहा होता है और रास्ता ब्लॉक होने पर वह स्टंट करने की कोशिश करता है. लेकिन, इस चक्कर में वह खुद ही दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों पर संकरे रास्ते पर सामने से एक बस आ रही है. सड़क ज्यादा चौड़ी न होने के कारण रास्ता बंद हो जाता है. कार में सवा हर शख्स अपनी होशियारी दिखाने के चक्कर में बस को सीधे सामने से निकलने देने के बजाय वह उसकी ओर ही जाने लगता है. आगे बढ़ने की होड़ में कार चालक अपनी गाड़ी को आधी पलट कर पहाड़ पर चढ़ा कर चलाने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे बस को काटने की इतनी जल्दी रहती है कि वह अपनी गाड़ी को पहाड़ के सहारे तिरछा चलाने लगता है.

Viral Video: सिक्कों से भरा बोरा लेकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा व्यक्ति, देखें वायरल वीडियो

वहीं वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शख्स अपनी इस होशियारी से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. शख्स को अपना यह स्टंट बहुत भारी पड़ता है. बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स को यह वीडियो देखकर तालियां बजाते इमोजी कमेंट कर रहे हैं. तो कुछ यूजर्स इस स्टंट के समर्थन में नहीं है. कुछ यूजर्स कमेंट करते हैं कि कार चालक को अपनी होशियारी भारी पड़ी. बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कहीं लोग हैरान रह गए जबकि कई लोगों का कहना है कि यह तो फिल्मों जैसा स्टंट है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें