Valentine's Day 2022: इन राशि की लड़कियां तुरंत कर देती है हां, जिंदगी भर निभाती है साथ

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 3:17 PM IST
  • वैलेंटाइन डे पर लव बर्ड्स प्यार का इजहार करते हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं. खासकर लड़के इस मौके पर लड़कियों के सामने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपके प्रपोजल को स्वीकार करेगी या उसे ना कर देगी ये जानना मुश्किल होता है.  
वैलेंटाइन डे (फोटो-सोशल मीडिया)

वैलेंटाइन डे इजहार-ए-इश्क का दिन होता है. आज रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है जो 14 फरवरी तक चलेगा. वैलेंटाइन वीक के दौरान पूरे एक हफ्ते लव बर्ड्स पर प्यार का खुमार सिर चढ़ कर बोलता है. वैलेंटाइन डे के पहले पूरे एक हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक मनाने का कारण होता है कि धीरे-धीरे लड़के प्यार का इजहार करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी दिल की बात बोल सके. लेकिन इसके बाद भी लड़कों में इस बात को लेकर डर होता है कि प्रपोज करने पर कहीं उनकी गर्लफ्रेंड उन्हे 'ना' कर देगी तो क्या होगा. 

आपको बता दें कि लड़कियों का स्वभाव कैसा है इस बात का पता उनकी राशि से लगाया जा सकता है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने से पहले जान लें कि आपकी गर्लफ्रेंड की राशि क्या है. आइये आपको बताते हैं कि किन राशि की लड़कियां प्यार को कभी नहीं ठुकराती और एक बार हां कर देती है तो उम्रभर साथ निभाती है और हर मोड़ पर आपका हाथ थामे रहती है.

Rose Day 2022: गुलाब के रंगों से जुड़ी है फीलिंग, रोज डे पर देने से पहले जानें मतलब

मेष राशि- इस राशि की लड़कियां बहुत जल्दी फैसला लेती हैं आप अगर इस राशि की लडकी को प्रपोज करते हैं तो ये तुरंत हां कर देती है. ये काफी मजबूत व्यक्तित्व की स्वामिनी होती हैं.

मिथुन राशि- इस राशि की लड़कियां एक बार हां कर दे तो जीवन भर साथ निभाती है. इन्हें प्रपोज करने के लिए आपको भले ही मेहनत करनी पड़े. लेकिन अगर आप इनका विश्वास जीत लें तो ये कभी ना नहीं कहती.

सिंह राशि- सिंह राशि की लड़कियां प्यार और अपने पार्टनर को लेकर काफी सीरियस होती है. ये रोमांटिक स्वभाव की होती है. इसलिए आप बेझिझक होकर इन्हें प्रपोज कर सकते हैं.

तुला राशि- डेटिंग के लिहाज तुला राशि की लड़कियां काफी अच्छी होती हैं. ये अपने पार्टनर के प्यार को समझती है और हर कदम पर उनका साथ देती है. ये हर किसी से बहुत जल्दी घुलमिल जाती हैं.

धनु राशि - इन राशि की लड़कियों के मन में कोई छल-कपट नहीं होता है. इसलिए इनसे प्यार करने वाले लोग खुशनसीब होते हैं. आपकी गर्लफ्रेंड अगर धनु राशि की है तो आप बेझिझक उन्हें प्रपोज करें. अगर ये हां कर देती है तो आपकी जिंदगी संवर जाएगी.

मकर राशि - इस राशि की लड़कियां किसी भी रिश्ते को लेकर काफी समर्पित होती हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड इस राशि की है तो आप काफी लकी हैं. इसलिए आपको इनका प्यार और विश्वास जीतने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए.

Rose Day से शुरू हो रहा Valentines Week, पूरे हफ्ते सिर चढ़ेगा इश्क का खुमार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें