Vastu Tips: अगर घर में लगा दिए ये तरह के 4 पौधे तो पढ़ाई हो जाएगी बच्चों की फेवरेट

Smart News Team, Last updated: Tue, 28th Dec 2021, 4:51 PM IST
  • बच्चों की पढ़ाई को लेकर हर माता-पिता को टेंशन रहती है. अगर आपके बच्चे का भी पढ़ाई में मन नहीं लगता तो इसके लिए आप कुछ वास्तु टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी बस घर पर बताएं गए ये चार तरह के पौधे लगाने हैं.
पढ़ाई के लिए वास्तु टिप्स

अगर आप पैरेंट्स हैं तो आपको हमेशा ही बच्चों के पढ़ाई की टेंशन होती होगी. आजकल ये शिकायत हर माता-पिता को होती है कि उनके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और किताब देखते ही उन्हें नींद आ जाती है. इसका कारण है घर की साज सजावट. जी हां दरअसल वास्तु के अनुसार घर की साज सजावट से लेकर गार्डनिंग सभी चीजों का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है. बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लगे इसके लिए घर प वास्तु संबंधी चीजों को रखना जरूरी होता है.

कमरे में रखा गया हर एक सामान के साथ पौधे भी इसके लिए महत्तवपूर्ण होते हैं. इस खबर में हम आपको बता रहें कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिसे घर पर लगाने से ना सिर्फ वातावरण शुद्ध रहेगा बल्कि इससे घर में पॉजिटिविटी आएगी और बच्चों का पढ़ने में मन भी लगेगा. इतना ही इस काम को करने के बाद आप देखेंगे कि आपके बच्चे के लिए पढ़ाई फेवरेट हो जाएगी.

सिर्फ पूजा-पाठ नहीं बल्कि सेहत के भी काम आता है आम का पत्ता, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

पीस लीली प्लांट- पौधा वातावरण को शुद्ध रखता है. इसे घर पर कहीं भी लगाना आसान होता है और साथ ही ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं पड़ती.

बैंबू प्लांट- वास्तु में बैंबू प्लांट को घर के लिए काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है. खास बात यह है कि मनी प्लांट की तरह इसे भी मिट्टी या धूप की जरूरत नहीं पड़ती. आप कांच के किसी भी बॉटल या जार में इसे लगा सकेत हैं. ये पानी में आसानी से ग्रो करता है. इसे रूम में लगाने से बच्चे को पढ़ाई में मन लगता है.

चमेली का पौधा- इस पौधे को आप घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं. ये छोटे से गमले से लेकर बड़े आंगन में भी लग जाता है. इसकी खुशबू इतनी मनमोहक होती है कि शांत और तनाव खत्म हो जाता है.

ऑर्किड का पौधा- ये पौधा देखने में काफी अटरैक्टिव लगता है. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है. वास्तु के अनुासर इस पौधे को स्टडी रूम में लगाने से बच्चों को पढ़ाई में मन लगता है.

नया साल 2022 की शुरुआत में कर लें ये 5 काम, पूरे साल नहीं होगी कोई परेशानी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें