Vastu Tips: रिश्तों में आ गई है कड़वाहट तो करें ये 5 काम, पटरी पर लौट आएगा जीवन

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 29th Dec 2021, 12:07 PM IST
  • रिश्तों में अगर प्यार ना हो तो जीवन कलह हो जाता है. अगर आपको साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो, वास्तु के अनुसार आप अपने जीवन में प्यार और खुशी के माहौल को फिर से वापस जा सकती हैं. इसके लिए आपको बस ये पांच काम करने होंगे.
वास्तु टिप्स से जीनव में लौटेगा प्यार

जीवन में प्यार, खुशी और रोमांस का होना बहुत जरूरी है. इसके बिना जीवन नीरस लगता है और पारिवारिक जीवन कलह बन जाता है. ऐसे कई लोग होते हैं जिनके रिश्ते में अचानक बिना किसी कारण और बिना किसी बात के अचानक कड़वाहट पैदा हो जाती है, जिस कारण सुखमय दांपत्य जीवन भी दुखी हो जाता है. लेकिन आप चिंता न करें. वास्तु में हर समस्या का समाधान है, जिससे आपका सुखमय जीवन फिर से पटरी पर वापस लौट आएगा. इसके लिए आपको वास्तु अनुसार बताए नए बस इन 5 कामों को करना है. ये काफी आसान भी हैं और इससे घर की रौनक भी बढ़ेगी.

बेडरूम में लगएं ये फोटो- अगर किसी कारण पति पत्नी के रिश्ते में तनाव या कड़वाहट आ गई है तो इसके लिए बेडरूप में हंसों के जोड़े का सुंदर सा मनमोहक फोटो या फिर राधा-कृष्ण की सुंदर फोटो लगा सकते हैं. इससे रिश्ते में मधुरता आएगी और प्यार बढ़ेगा.

Vastu Tips: अगर घर में लगा दिए ये तरह के 4 पौधे तो पढ़ाई हो जाएगी बच्चों की फेवरेट

खुशहाल परिवार की फोटो- अगर पारिवार कलह या गृहक्लेश बना हुआ है तो इसके लिए परिवार का हंसता खेलता और मुस्कुराता हुआ एक सुंदर फोटो लिविंग रूम में लगाएं. इससे पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी.

आज ही घर से हटा दें ये चीजें- घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो नेगेटिविटी पैदा करती है और इससे रिश्तों में तनाव पैदा होता है, इसलिए घर में अटाला, प्लास्टिक, हाविकार वस्तुएं, फटे पुराने कपड़े, अधिक लोहा, जर्मन, एल्युमिनियम जैसी चीजें हटा दें. ये सभी नकारात्मक उर्जा का निर्माण करती हैं.

खुशबू का करें इस्तेमाल- अगर, तगर, कुष्ठ, शेलज, शर्करा, नागरमाथा, चंदन, इलायची, तज , नखनखी, मुशीर, जटामांसी, कर्पूप, ताली, सदसन और गुग्गुल 16 प्रकार के धूप माने जाते हैं. इसे षोडशांग धूप कहा जाता है. इसकी धुनी घर पर करने से पारिवारिक क्लेश, रोग, शोक सभी दूर होते हैं.

दीवारों का रंग- रिश्तों में रंगों की खास अहमियत होती है. इसलिए घर की दीवारों पर सकारात्मक उर्जा पैदा करने वाली रंगों का इस्तेमाल करें. घर की दीवारों पर काले, बैंगनी, कत्थई, मटमेले या जामुनी रंगों का इस्तेमाल न करें. फर्श, पर्दे, कालीन, चादर आदि के लिे भी हल्के रंगों का इस्तेमाल करें.

नया साल 2022 की शुरुआत में कर लें ये 5 काम, पूरे साल नहीं होगी कोई परेशानी

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें