सीरिया के हैम्स्टर का टमाटर के साथ स्पेगेटी खाते हुए Video वायरल, लोग बोलें- क्यूट है
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट हैम्स्टर को नूडल्स खाते देखा जा रहा है. वो अपने छोटे मुंह से लंबे लंबे नूडल्स आसानी से खाता दिख रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि हैम्स्टर को टमाटर और धनिया से सजाकर स्पेगेटी का कटोरा दिया जाता है और वो बड़े चाव से उसे खा रहा है.

सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जैसे शादी का वीडियो, दूल्हा दुल्हन का वीडियो, जानवरों का वीडियो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट हैम्स्टर को नूडल्स खाते देखा जा रहा है. वो अपने छोटे मुंह से लंबे लंबे नूडल्स आसानी से खाता दिख रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि हैम्स्टर को टमाटर और धनिया से सजाकर स्पेगेटी का कटोरा दिया जाता है और वो बड़े चाव से उसे खा रहा है. हम्सटर का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
बता दें कि ये वीडियो @thehamsterstation के नाम से इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ है. वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो सीरिया का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हैम्स्टर सबसे पहले बहुत देर तक कटोरे को निहारता रहता है. फिर बाद में वो टमाटर और धनिया से सजी स्पेगेटी में छलांग मारता है. फिर हैम्स्टर उसे मजे से खाने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हैम्स्टर को डिश इतना पसंद आता है कि वह धीरे-धीरे पूरा कटोरा चट कर जाता है. मालूम हो कि वीडियो को कुछ दिन पहले साझा किया गया था, इसलिए इसे 270 K से अधिक बार देखा गया. जबकि इसपर 29 K लाइक और कई कमेंट्स मिले हैं.
Viral Video: जंगली सुअर का शिकार करना चाहता था चीता, खुद की जान के पड़ गए लाले
वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों और इंसानों के बीच की केमिस्ट्री के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. इंसान के साथ जानवर कैसे अपना क्वालिटी टाइम बिताते हैं ये लोगों को देखना आपको पसंद आता है. अक्सर कई वीडियोज में देखा जाता है कि इंसान खुद ऐसी ऐसी तरकीब भी सोचते जिससे वे अपने पालतू जानवरों के साथ मस्ती कर सके. और खास बात ये है कि वे खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. वीडियो डालते हैं सोशल प्लेटफार्म ट्रेंड करने लगता है. लोग जानवरों को थोड़ा बहुत इंसानों जैसा व्यवहार करते देखकर काफी खुश होते हैं. यही कारण है कि इन वीडियोज में कमेंट सेक्शन भरे पड़े होते हैं.
अन्य खबरें
बिहार में युवकों ने न्यू ईयर पर सरकारी स्कूल में की शराब पार्टी, वीडियो वायरल
गर्दन पर घुटना रख व्यक्ति को लगाया कोरोना का टीका, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
6 नाबालिगों ने अश्लील वीडियो देख किया 2 छात्राओं के साथ गैंगरेप, 2 गिरफ्तार
Viral Video: एक सेकेंड के अंतर से मौत के मुंह में जाने से बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो