Viral Video में मानव बाल के बदले कॉटन कैंडी बेच रहा शख्स, लोग बोलें- गजब हो गया

Somya Sri, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 1:46 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स लोगों के बाल लेकर उसके बदले कॉटन कैंडी दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि दो वक्त की रोटी खाने के लिए लोग क्या-क्या काम नहीं करते हैं. 
बाल के बदले कॉटन कैंडी बेचता शख्स (फोटो साभार- फूडी विशाल यूट्यूब चैनल)

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है. यूट्यूबर फूडी विशाल ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि दो वक्त की रोटी खाने के लिए लोग क्या-क्या काम नहीं करते हैं करते हैं. दरअसल, इस वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स लोगों के बाल लेकर उसके बदले कॉटन कैंडी दे रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी मशीन पर कॉटन कैंडी बना रहा होता है और उसके आसपास खड़े बच्चे और लोग उसे बाल दे रहे होते हैं. खास बात यह है कि मानव के बाल टूटे हो या काटे गए हो शख्स सभी बाल को ले लेता है और फिर उसके बदले कॉटन कैंडी देता है. मालूम हो कि यूट्यूब फूडी विशाल की चैनल पर इस वीडियो को लाखो हजारों लोगों ने देख लिया है और इस पर वह अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

गले में सांपों को लटका कर मजे से ब्रश करने लगा शख्स, Video देखकर लोगों के उड़े होश

शख्स इतने बाल का क्या करता है?

वीडियो देखने के बाद यह मालूम पड़ता है कि शक्स जो बाल के बदले कॉटन कैंडी बेच रहा है वह इतने सारे बालों का आखिर क्या करता है. वीडियो में शख्स बताता है कि वह 3000 रुपये में एक किलोग्राम बाल बेच देता है. बाद में इन बालों से विग बनाये जाते हैं. बता दें कि शख्स इस धंधे में करीब 4 से 5 सालों से है और इसी से उसका घर भी चलता है. कॉटन कैंडी को बुधिया का बाल भी कहा जाता है. इसी बाल को बेचकर शख्स अपना और अपने परिवार का जीवनयापन कर रहा है.

वहीं वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक यूजर ने लिखा , "लोग 18 वीं शताब्दी में चीजों को खरीदने के लिए वस्तु विनिमय प्रणाली का इस्तेमाल करते थे. लेकिन यह वस्तु विनिमय प्रणाली आज भी चल रही है … बाल के बदले बाल भारत में स्ट्रीट फूड बेचने का एक अनूठा तरीका है." वहीं इस वीडियो पर अन्य यूजर ने लिखा, "जवान के बाल लेते हैं गुड़िया के बाल देते हैं (युवाओं के बालों के बदले बूढ़ी औरत के बाल)".

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें