जयपुर का मानसिंह और पद्मावती सुइट Katrina-Vicky के लिए बुक, एक रात का किराया 14 लाख

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 10:26 AM IST
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी जयपुर के रणथंभौर में होने वाली है. दोनों की शादी की रस्में 7-9 दिसंबर तक चलेगी. कपल परिवार के साथ 6 दिसंबर को ही जयपुर पहुंच जाएंगे. खबरों की माने तो विक्की राजा मानसिंह सुइट और कैटरीना रानी पद्मावती सुइट में रुकेंगी, जिसका किराया एक रात का 7-7 लाख है.
  विक्की कैटरीना के लिए जयपुर में मानसिंह और पद्मावती सुइट बुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन कपल की ओर से अब तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है. कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक शादी की वेन्यू, वेडिंग आउटफिट, गेस्ट लिस्ट, मेहंदी और मेन्यू जैसी कई चीजों की जानकारी सामने आ चुकी है. दोनों की शादी 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में होगी. 

शादी में अब कम ही समय बचा है और इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. शादी के सभी रस्में 7-9 दिसंबर तक चलेगी. खबरों की माने तो शादी के प्रोग्राम की जिम्मेदारी डेको इवेंट कंपनी को सौंपी गई है. मेहमानों के लिए पहले ही पांच सितारा ताज और ऑबरॉय होटल में 45 कमरे बुक किए जा चुके हैं. विक्की और कैटरीना फैमली के साथ 6 दिसंबर को ही चौथ का बरवाड़ा पहुंच जाएंगे.

तलाक की खबरों पर लगाम! निक-प्रियंका ने रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर कर मनाई वेडिंग एनिवर्सरी

विक्की और कैटरीना अपने फैमली के साथ होटल में रुकेंगे. विक्की कौशल राजा मानसिंह सुइट और कैटरीना पद्मावती सुइट में रुकेंगी. इन दोनों सुइट को विक्की और कैटरीना के लिए बुक किया गया है. सूत्रों के अनुसार इसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख है. यानी विक्की और कैटरीना दोनों के सुइट का एक रात का कियारा 14 लाख है. इस महंगे सुइट की खासियत यह है कि इसमें गार्डन के साथ स्विमिंग पूल है. और इन दोनों कमरों से अरावली की पहाड़ियां भी नजर आती है.

विक्की कौशल के राजा मानसिंह सुइट में एक बेड और सामने एक सेठी सजावट है. ये कमार किसी शाही राजा के कमरे से कम नहीं हैं. इसमें साइट में फोर्ट के बाहर का नजारा देखा जा सकता है कि इसके लिए सिटिंग एरिया बनी हुई है. वहीं कैटरीना कैफ के रानी पद्मावती सुइट में बड़ा क्वीन साइज बेड है और बाहर स्विमिंग पुल बना हुआ है. यहां से शानदार व्यूज दिखता है.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी दिसंबर में उदयपुर, जोधपुर नहीं, रणथंभौर में होगी

अन्य खबरें