राजस्थान: नेहा-रोहनप्रीत एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, कैटरीना-विक्की की शादी करेंगे परफॉर्म

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 9:07 AM IST
  • बॉलीवुड फेमस कपल और सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. विक्की कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की खबरों के बीच कपल के एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शादी में शामिल हो रहे हैं. 
नेहा-रोहनप्रीत करेंगे विक्की-कैटरीना की शादी में परफॉर्म

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. भले ही कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया हो. लेकिन शादी की तैयारियां और जानकारियां उनसे छुपाए नहीं छुप रही है. कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब इसबीच सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी पति रोहनप्रीत सिंह शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. कैटरीना विक्की की शादी की बीच कपल जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. नेहा और रोहनप्रीत से जोधपुर पहुंचने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वो कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने वाले हैं. 

इतना ही नहीं नेहा और रोहनप्रीत विक्की कैटरीना की शादी में परफॉर्म भी करेंगे. नेहा और रोहनप्रीत की सुरीली आाज से विक्की और कैटरीना की शादी की महफिल सजेगी. एयरपोर्ट पहुंचते ही नेहा और रोहनप्रीत ने मीडिया से दूरी बना ली और गोड़ी में बैठकर उम्मेद भवन पैलेस के लिए रवाना हो गए.

विक्की से शादी से पहले सलमान से लेकर रणबीर तक कैटरीना का अफेयर

वहीं सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि है कि, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. कपल एक शाही शादी में परफॉर्म करने वाले हैं.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक जोधपुर के उम्मेद भवन मे एक और शाही शादी हो रही है, जिसमें नेहा और रोहनप्रीत परफॉर्म करेंगे. लेकिन इस शादी के बाद क्या वह विक्की और कैटरीना की शादी में भी परफॉर्म करेंगे इस बात की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है. 

कैटरीना विक्की की शादी की बात करें तो अबतक मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी 9 दिसंबर को होगी. 7 दिसंबर से ही शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. कैटरीना और विक्की की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में होगी.

इन फिल्मों ने विक्की कौशल को पहुंचाए करियर की बुलंदी पर, देखें कैसा रहा फिल्मी सफर?

अन्य खबरें