जयपुर: आज से शुरू हुई 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, लेकिन किराया हुआ दोगुना

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Mar 2021, 8:47 PM IST
  • जयपुर में आज से 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन शुरू हो गई हैं, हालांकि, इनका किराया दोगुना हो गया है.
पैसेंजर ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

जयपुर. कोरोना काल में यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. हालाकि, धीरे-धीरे अब जीवन पटरी पर आ रहा है. कोरोना को अब एक साल पूरा होने वाला है. इसी के साथ रेलवे अब लोकल ट्रेन को दोबारा पटरी पर ले आई है. इसी कड़ी मं उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में सोमवार से 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शुरू हुई. हालांकि, इन ट्रेनों का नाम पैसेंजर ही रहेगा लेकिन ये स्पेशल के रूप में एक्सप्रेस के नंबर से चलेंगी. 

इन ट्रेनों के चलने को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इसलिए इनका किराया सामान्य से दोगुना तक बढ़ाया गया है. हालांकि, बाद में इनके नंबर से जीरो हट जाएगा और ये नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें हो जाएंगी. ऐसे में यात्रियों को अब लोकल में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी. बता दें, पहले बीकानेर से हिसार पैसेंजर ट्रेन 314 किलोमीटर का सफर तय करके सबुह 6:20 बजे चलती थी.

कम हो रही दूरियां, डेढ़ साल बाद एक साथ नजर आए CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट

उस समय सैकेंड क्लास का किराया 60 रुपये था. हालांकि, अब यही ट्रेन एक्सप्रेस बनकर चलेगी. लेकिन अब किराया 105 रुपए लगेगा. इसके साथ ही समय में भी 10 मिनट बढ़ गया है. बता दें, कि जोधपुर से पालनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन 348 किमी का सफर तय करेगी. जिसका किराया पहले 70 रुपए था. हालांकि, अब 115 रुपए लगेगा. इतना लंबा सफर यात्री को बैठकर तय करना होगा. बता दें कि डेमू ट्रेन में बैठने या खड़े होने की ही सुविधा होती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें