चिरंजीवी योजना के पंजीकरण शिविर में लापरवाही करने पर 21 ई-मित्र स्थाई रूप से बंद

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Apr 2021, 10:01 AM IST
  • जयपुर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी पंजीकरण योजना के तहत शिविर में लापरवाही बरतने पर 21 ई-मित्रों को स्थाई रूप से बंद करने के आदेश. 
चिरंजीवी योजना के पंजीकरण शिविर में लापरवाही करने पर 21 ई-मित्र स्थाई रूप से बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी पंजीकरण योजना के तहत शिविर में लापरवाही बरतने पर 21 ई-मित्रों को स्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए गए है. ये सभी ई-मित्र कियोस्क धारक योजना के पंजीकरण के लिए लगाए शिविरों में अनुपस्थित रहे जिससे लोगों का पंजीकरण करवाने में समस्याओ का सामान करना पड़ा.

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला ई-गवर्नेस समिति के सचिव बीरबल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण शिविर में आमजन के पंजीकरण से संबंधित कार्य के लिए स्थानीय सेवा प्रदाताओ के ई-मित्र कियोस्कों को निर्देशित किया गया था. लेकिन कुछ ईमित्रों ने कियोस्क धारकों ने राजकीय आदेशों की अवेहलना की है. ये ई मित्र कियोस्क धारक शिविर में अनुपस्थित रहे जिससे आमजन को परेशानियों का सामान करना पड़ा.

संवेदनशील मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान रोकने को इस्तेमाल होगी वेबकास्टिंग तकनीक

इनका पंजीकरण निरस्त

शिविरों में अनुपस्थित रहने पर जिन ई-मित्र कियोस्क धारकों के स्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए गए उनमे सीताराम शर्मा, गजानंद योगी, हनुमान सहाय शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा, शिशुपाल चौधरी, विक्रम सिंह, दीपक महावर, हीरालाल शर्मा, संजय कुमार पाटनी, कमलेश, नीता जैन, अंकित कुमार जैन, फारुख, सौरभ व्यास, रवि कुमार वर्मा, सरिता जोशी, रमेश चंद, रामेश्वरlलाल शर्मा, मंजीत यादव और राकेश कुमार शर्मा के ई-मित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद किया गया है.

राजस्थान CM गहलोत की PM मोदी से अपील, कोरोना टीकाकरण से उम्र सीमा हटाएं

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें