निगम चुनाव के बीच राजस्थान में 21 IAS का ट्रांसफर, निरंजन आर्य नए मुख्य सचिव

Smart News Team, Last updated: Sun, 1st Nov 2020, 12:55 PM IST
  • राजस्थान ​​निगम चुनावों के बीच अशोक गहलोत सरकार के 21 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया. निरंजन आर्य को राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया है. 
निगम चुनावों के बीच बदले अहम विभागों के बड़े अधिकारी

राजस्थान से बड़ी खबर : ​​निगम चुनावों के बीच राजस्थान में कई विभागों के बड़े अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्रदेश की‌ ब्यूरोक्रेसी में इस फेरबदल में 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. IAS निरंजन आर्य को राजस्थान के मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया. अशोक गहलोत सरकार में अहम विभागों के बड़े अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर इतना बड़ा फेरबदल हुआ है.

IAS कुंजीलाल मीणा को पशुपालन, मत्स्य व गौपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा. श्रीमति वीनू गुप्ता को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल का कार्य सौंपा गया है. डॉ. सुबोध अग्रवा को राजस्थान अक्षय उर्जा निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है. 

श्री राजेश्वर सिंह को राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया. श्री अखिल अरोड़ा को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रमुख शासन और वित्त सचिव का पद दिया गया. श्री शिखर अग्रवाल को जनजाति क्षेत्रीय विकास में प्रमुख शासन सचिव का पदभार सौंपा गया है. 

फेक वेबसाइट पर ऑफर देकर हो रही है ठगी, साइबर सिक्योरिटी ने किया सावधान

श्री आनंद कुमार सैनिक कल्याण विभाग एवं आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. श्री अजिताभ शर्मा को खान एवं पैट्रोलियम विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का काम सौंपा गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें