जयपुर : IPL मैच पर सट्टा लगाने की प्लानिंग बनाते फार्म हाउस से 22 सटोरिए अरेस्ट
- आईपीएल जल्द ही शुरू होने वाला है, इसको लेकर सटोरिए काफी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस प्रशासन ने मुहाना इलाके में बड़े सटोरिए गिरोह के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गिरफ्तार कर उनसे दो पहिया और चार पहिया वाहन बरामद करने के साथ-साथ बड़ी गिनती में मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किए हैं.

जयपुर. राजधानी में एक बड़े सटोरिए गिरोह के मंसूबों को जिला स्पेशल टीम दक्षिण और मुहाना थाना पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. गिरोह के 22 लोगों को गिरफ्तार कर एक दर्जन दुपहिया-चौपहिया वाहन, 24 महंगे मोबाइल, एक लैपटॉप सहित 213500 रूपए जब्त की गई है। यह गिरोह इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में आगामी आईपीएल की रणनीति तैयार कर रहा था, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इनको धर-दबोचा. मामले में फार्म हाउस संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डीसीपी साउथ हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि मुबिखर से सूचना मिली थी कि मुहाना इलाके में इस्कॉन रोड स्थित एक फार्म हॉउसनुमा मैरिज गार्डन में जयपुर शहर के अधिकांश सटोरिए एकत्र होकर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टा लगाने की रणनीति बना रहे है। इस पर पुलिस टीम ने उक्त फार्म हाउस पर छापा मारकर गिरोह के 22 लोगों को गिरफ्तार किया.
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं परीक्षा की डेटशीट, जानें फुल डिटेल्स
इनको किया गया गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से अक्षय शर्मा (36) निवासी गुलजी बागडा की ढाणी, भूपेन्द्र जयसवाल (37) निवासी जौहरी बाजार, सुनील अग्रवाल (51) निवासी सुभाष नगर शास्त्री नगर, अरुण अग्रवाल (42) निवासी अलकापुरी मुरलीपुरा, धर्मेन्द्र अग्रवाल (48) निवासी दीनानाथ जी की गली, सुरेश जयसवाल (45) निवासी शंकर कॉलोनी नया खेडा विधाधर नगर, रमेश अग्रवाल (50) निवासी विजयवाडी पथ सीकर रोड, टीकम गोदिका (53) निवासी महेश नगर, अमित कुमार छीपा (35) निवासी मंगल विहार बुद्वसिंहपुरा प्रतापनगर, शिव कुमार छीपा (38) निवासी सीताबाडी सांगानेर, रवि खण्डेलवाल (42) निवासी टिक्की वालों का मौहल्ला सांगानेर, प्रदीप गुप्ता (40) निवासी नाटाणियों का मौहल्ला सांगानेर, मुकेश अग्रवाल (45) चामुण्डा कॉलोनी मुरलीपुरा, दीपक (30) निवासी शंकर नगर आमेर रोड, हर्षित (25) साउथ कॉलोनी निवारू रोड झोटवाडा, मुकेश कुमार जयसवाल (48) निवासी शंकर कॉलोनी नया खेडा विधाधर नगर, मुकेश कुमार गुप्ता (39), दीक्षित खण्डेलवाल (28) साउथ कॉलोनी निवारू रोड झोटवाडा, योगेश छीपा (41) निवासी प्रिन्टर्स नगर सांगानेर, हरिओम शर्मा (40) निवासी निवारू रोड, कमल शर्मा (38) निवासी श्याम कॉलोनी सांगानेर और हनुमान सैनी (36) निवासी सीताबाडी सांगानेर को गिरफ्तार किया है.
अन्य खबरें
जयपुर: पुलिस ने मकान पर मारा छापा, 10 लाख रुपए की नशीली दवाइयां जब्त
जयपुर से अयोध्या के लिए शुरू होगी बस सर्विस, लोगों में खुशी की लहर
बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे कराई डिलीवरी
वाराणसी-जयपुर हवाई सेवा होगी बंद, सामने आया ये कारण