मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही बदमाश उड़ा ले गए 1 करोड़ के 227 फोन, हुए गिरफ्तार
- राजस्थान के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के एक करोड़ के 227 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए हैं. इन्हें अभी लॉन्च भी नहीं किया गया है. इससे पहले ही आरोपियों ने उनको लूट ले गये.

जयपुर. अलवर की मालाखेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हैरत भरी बात यह है कि पुलिस ने चोरों के कब्जे से करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 227 एंड्रॉयड मोबाइल तीन देसी कट्टे और एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. गैंग से बरामद किये गये सभी मोबाइल 5जी के हैं. इन्हें अभी लॉन्च भी नहीं किया गया है. इससे पहले ही आरोपियों ने उनको लूट ले गये. आरोपी इन मोबाइलों को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ये मोबाइल चलते हुये कंटेनर से उड़ाये थे. पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के मुताबिक मिली सूचना पर नाकेबंदी कर एक स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियो ने भागने का प्रयास किय, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में उसमे सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास तीन देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही गाड़ी की डिक्की को खोल कर देखा तो उसमें 272 ओप्पो कम्पनी के रेनो मोबाइल बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने ये मोबाइल जयपुर-मुंबई हाईवे पर चलते हुए कंटेनर से लूटे थे. बड़ी बात यह थी कि ये मोबाइल अभी मार्केट में भी नहीं आए है. उससे पहले ही बदमाश लूट ले गए.
हिजाब विवाद पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- जो लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं वो पहनें हिजाब
मोबाइलों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा
कार की तलाशी में पुलिस को उसमें विभिन्न कंपनियों के 227 5G मोबाइल, 3 देसी कट्टे और 12 जिंदा कारतूस मिले. इस पर पुलिस ने साजिद उर्फ काला निवासी डूडोली हरियाणा, अनीश और जब्बार निवासी जयपुर गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से बरामद किये गये मोबाइलों की कीमत करीब एक करोड़ के आसपास है.
दर्ज हुआ मामला
पुलिस अभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
अन्य खबरें
राजस्थान: झुंझुनूं में युवक को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश, 4 लोगों पर आरोप
सौ साल से अधिक उम्र की महिला को बैंड बाजों के साथ किया विदा, देख चुकी 4 पीढ़ियां