राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत घर पहुंचे 253 प्रवासी

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 10:07 PM IST
  • वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 136 उड़ानों से 21500 से अधिक प्रवासी जयपुर पहुंचे
  • 22 मई को लंदन से 149 प्रवासियों के साथ राजस्थान पहुंची थी पहली फ्लाइट
  • शनिवार को दोहा से 113 व शारजाह से 140 प्रवासी फ्लाइट से राजस्थान पहुंचे
जयपुर एयरपोर्ट

वंदे भारत मिशन के तहत शनिवार को फ्लाइट से 253 प्रवासी राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे. दो अलग अलग फ्लाइट से राजस्थान 253 प्रवासी अपने देश लौटे हैं. इनमें शनिवार को दोहा से 113 और शारजाह फ्लाइट से 140 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे.

देश के 21500 से अधिक प्रवासी राजस्थानी 136 उड़ानों द्वारा स्वदेश लौट आए हैं. वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए राजस्थान से पहली फ्लाइट 22 मई को उड़ान भरी थी. पहले ही दिन 149 प्रवासी राजस्थानी को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची जहां प्रवासियों की कोरोना जांच हुई. इसके बाद उन्हें घर पहुंचाया गया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयरटेल डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेशों में सेवा प्रदान करने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए देश प्रयासरत हैं इसलिए प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है ताकि वह अपने घर सुरक्षित रह सकें.

एयरपोर्ट पर उड़ानों को लेकर संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉक्टर एस के भंडारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन, डॉ. थानेश्वर शर्मा और उनकी पूरी मेडिकल टीम लगी हुई है. प्रवासियों के लौटने पर उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.साथ ही मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें घर भेजा जा रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर क्वॉरेंटाइन अधिकारी डीसी गंगवाल, उप निदेशक पर्यटन उपेंद्र सिंह शेखावत, रीको वरिष्ठ महाप्रबंधक तरुण जैन आदि द्वारा क्वॉरेंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. साथ ही सभी स्तरों पर निगरानी भी की जा रही है. इसके बाद प्रवासियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. कहीं भी कमी पाए जाने पर तत्काल उस कमी को दूर किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें