गूगल यूट्यूब व टेलीग्राम से सीखी ऑनलाइन हैकिंग, कंपनी के खाते से उड़ाए 5 लाख
- जयपुर के तीन युवकों ने गूगल, यूट्यूब व टेलीग्राम से सर्वर और बैंक खाते हैक करना सीखा और गेटवे कंपनी के सर्वर को हैक कर 5.28 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपितों के पास से लैपटॉप,7 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड मिले हैं.

जयपुर. सोशल मीडिया के इस दौर में जहां गूगल, यूट्यूब व टेलीग्राम बहुत फायदेमंद माने जाते है तो इनका नुकसान भी उतना ही होता है. मीडिया प्लेटफॉर्म शातिरों के दिमाग में अपराध करने का आइडिया देने का भी काम करते हैं. कुछ ऐसा ही जयपुर में देखने को मिला जहां तीन युवकों ने गूगल, यूट्यूब व टेलीग्राम से सर्वर और बैंक खाते हैक करना सीखा और फिर वारदात को अंजाम दिया. जयपुर पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों ने गेटवे कंपनी के सर्वर को बार-बार हैक किया और 5.28 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने खुद कबूला है कि उन्होंने गूगल, यूट्यृब व टेलीग्राम ग्रुप के जरिए हैक करने की जानकारी जुटाई और वे साइट्स को हैक कर पैसे पेटीएम व सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस का कहना है कि शातिर अशिक्षित लोगों को अपना शिकार बनाते थे. उन्हे फर्जी बैंक खाता खुलवाने या कुछ स्कीम का लालच देकर उनकी पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे और अलग-अलग रास्ते अपनाकर उनके बैंको से रूपये ट्रांसफर करते थे. पुलिस को इस साइबर क्राइम की खबर जब पड़ी तब गेटवे कंपनी ने पुलिस को सूचना दी की उनके सर्वर को बार बार हैक किया जा रहा है और उनके पेमेंट वॉलेट में लेनदेन कर 5 लाख 28 हजार 530 रुपए निकाले गए हैं.
जयपुर में पिटबुल डॉग के जानलेवा हमले के बाद घरों में पालने पर लग सकता बैन, जानें
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने मामले के बारे में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक गाजियाबद के इंद्रापुरम निवासी गौरव कुमार है दूसरा जयपुर जिले के जोबनेर निवासी सांवरमल गुर्जर और तीसरा जयपुर के ही वैशाली नगर निवासी राकेश कुमावत है. गिरफ्तार तीनों युवकों में से दो बीटेक और तीसरा बीएससी पास है. तीनों के पास से लैपटॉप,7 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड मिले हैं. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी बेहद शातिर हैं. वे कंप्यूटर और आईटी का अच्छा ज्ञान रखते हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
लखनऊ में थानेदार ने बुजुर्ग को दी गालियां, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
अटल सुशासन संस्थान, IIT और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता
मेरठ: प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर नाराजगी, 2 आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपा
यूपी के 18 मंडलों में 18 फीट ऊंची फूलन देवी की प्रतिमा लगाएगी मुकेश सहनी की VIP