जयपुर में 381 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत, मरीजों की संख्या 19 हजार

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 6:15 PM IST
  • जयपुर में अस्पताल से ठीक होकर बाहर आने वाले मरीजों का आंकड़ा हुआ 398 जयपुर में कुल 19001 संक्रमितों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 11808
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर। कोरोना वायरस का प्रकोप जयपुर में लगातार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. स्वस्थ विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार चली गई, गुरुवार को जयपुर में 381 नए मरीज मिले. इनमें सबसे अधिक सांगानेर में 82, मालवीय नगर में 43, मानसरोवर में 41 और जगतपुरा में 33 मामले शामिल हैं. वही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या 315 हो गई है.

जयपुर में अस्पताल से ठीक होकर बाहर आने वाले मरीजों का आंकड़ा 398 रहा. इन सभी को मिलाकर जयपुर में कुल 19001 संक्रमितों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11808 हो गई है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता एक्टिव मरीजों को लेकर है, जो अब 6878 तक तेजी के साथ बढ़ती जा पहुंची है.

जयपुर: देशभर में कृषि बिल विधेयक पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

आपको बतादे के जयपुर में इन जगहों के अलावा भी दुर्गापुरा में 16, सांभर में 20, सोडाला में 13, वैशाली नगर, गाेपालपुरा में 10, झोटवाड़ा, जवाहर नगर में 9-9, बस्सी में 8, सीतापुरा में 7, राजपार्क में 6, झालाना और जोबनेर में 5-5, आदर्श नगर, अजमेर रोड, महेश नगर, फागी में 4-4, आमेर रोड, शास्त्री नगर और टोंक फाटक, सिविल लाइन में 3-3, बनीपार्क, ब्रह्मपुरी, गोनेर, गोनेर रोड, तिलक नगर में 2-2, बापू नगर, भांकरोटा, चाकसू, चांदपोल, सी-स्कीम, गांधी नगर, जयसिंहपुरा खोर, जामडोली, जमवारामगढ़, जेएलएन मार्ग, कोटपुतली, लूनियवास, फुलेरा, रामगंज, सेठी कॉलोनी और विद्याधर नगर में 1-1 केस सामने आये है साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए स्वस्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट नज़र आ रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें