जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में पहली बार बनेंगी 5 महिला मेयर
- राजस्थान में निगम महापौर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जयपुर, जोधपुर और कोटा, कुल छह नगर निगमों में जहां कांग्रेस के चार तो भाजपा के दो महापौर ने जीत हासिल की है. खास बात तो यह है कि इस बार जयपुर, जोधपुर कोटा के छह निगम महापौर चुनाव में पहली बार पांच महिला मेयर बनेंगी.
_1605022042956_1605022055178.jpg)
जयपुर: राजस्थान में निगम महापौर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जयपुर, जोधपुर और कोटा, कुल छह नगर निगमों में जहां कांग्रेस के चार तो भाजपा के दो महापौर ने जीत हासिल की है. खास बात तो यह है कि इस बार जयपुर, जोधपुर कोटा के छह निगम महापौर चुनाव में पहली बार पांच महिला मेयर बनेंगी. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक जहां जयपुर ग्रेटर में भाजपा की सोम्या गुर्जन ने जीत हासिल की तो वहीं जयपुर हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की मुनेश गुर्जर ने जीत हासिल की.
जोधपुर में भी जयपुर जैसा ही हाल देखने को मिला. जोधपुर शहर के जोधपुर उत्तर नगर निगम में कांग्रेस की कुंती परिहार महापौर चुनी गयी हैं. तो वहीं जोधपुर दक्षिण में भाजपा की वनिता सेठ महापौर बनी हैं. यहां कांग्रेस की पूजा पारीक दूसरे स्थान पर रहीं. जोधपुर से इतर कोटा उत्तर नगर निगम के महापौर चुनाव में कांग्रेस की मंजू मेहरा ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा की संतोष बैरवा को मात दी. वहीं कोटा दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस के राजीव अग्रवाल ने भाजपा के विवेक राजवंशी को हराया.
नशे को लेकर क्राइम ब्रांच ने धौलपुर में की कार्रवाई, 190 किलो गांजा बरामद
बता दें कि महापौर से इतर छहर नगर निगमों में उप महापौर का चुनाव 11 नवंबर को किया जाएगा. कोटा में महापौर के चुनाव के दौरान भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. हैरान करने वाली बात तो यह है कि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई गयी.
अन्य खबरें
जयपुर में बच्चे के बर्थडे पार्टी में हुआ बवाल, दो महिलाओं के सिर में घोंपा चाकू
जयपुर हैरिटेज: BJP महापौर प्रत्याशी के पति पर लगा पार्षद की खरीद फरोख्त का आरोप