शुद्ध के लिए युद्ध : जयपुर में 72 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Dec 2020, 8:35 PM IST
  • जयपुर में यदि आपको कहीं ऐसा लगता है कि दुकानदार मिलावट कर रहा है, तो आप इसकी सूचना कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सीएमएचओ प्रथम 0141-2605858, सीएमएचओ द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर  0141-2388435, 0141- 2388436 पर दे सकते हैं.
जयपुर के इसी दुकान पर मिला मिलावटी मिल्क केक

जयपुर. जयपुर में जिला प्रशासन की ओर से 26 अक्टूबर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमकीन, रिफाइंड पामोलिन ऑयल एवं दुध के नमूने लिए और 72 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट कराया. 

अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला जयपुर द्वितीय की टीम ने सांगानेर स्थित मैसर्स श्रीजी एंटरप्राइजेज टेंपो स्टैंड पर कार्रवाई की. मौके पर लगभग 72 किलो मिलावटी मिल्क केक पाया गया, जिसका खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत नमूना लेने के बाद उसे नष्ट कराया गया. इसी प्रतिष्ठान से नमकीन का भी एक नमूना लिया गया. उन्होंने बताया कि जयपुर प्रथम की टीम ने वैशाली नगर स्थित एक रेस्टोरेंट से रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल का नमूना लिया तथा वैशाली नगर स्थित एक दुकान से गाय के दुध का नमूना लिया है. मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नम्बर पर सूचना दी जा सकती है. 

राजस्थान में कल लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, लंबित मामलों के निपटारे का प्रयास

जयपुर में यदि आपको कहीं ऐसा लगता है दुकानदार मिलावट कर रहा है, तो आप इसकी सूचना कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सीएमएचओ प्रथम 0141-2605858, सीएमएचओ द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर  0141-2388435, 0141- 2388436 पर दे सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें