कचरे से खाद बनाने की 80 मशीनें हो गई कबाड़
- जयपुर में नगर निगम द्वारा चार साल पहले लगाई गई कचरे से खाद बनाने वाली कम्पोस्ट मशीनें कबाड़ हो रही है.

जयपुर: राजधानी जयपुर के पार्कों में निकलने वाले हरे कचरे से खाद बनाने के लिए नगर निगम ने चार साल पहले लगाई गई कम्पोस्ट मशीनें कबाड़ हो रही है. नगर निगम ने शहर के 80 पार्कों में ये वर्मीकम्पोस्ट मशीनें लगाई गई है. निगम ने इन मशीनों को लगाने पर करीब 68 लाख रुपए खर्च कर दिए लेकिन एक भी मशीन में सही तरह की खाद नहीं बन सकी. जबकि नगर निगम द्वारा इन कबाड़ बनी मशीनों के रखरखाव पर हर साल 60 लाख रुपए खर्च कर रहा है.
ग्रामीण परिवहन बस सेवा होगी शुरू, पहले फेज में 1400 पंचायतों में चलेगी बसें
मशीनों की देखभाल पड़ रही भारी
पार्कों में लगी मशीनों की देखभाल इनकी कीमत से भी अधिक भारी पड़ रही है. हैरिटेज निगम के क्षेत्र के पार्कों में 30 मशीनें लगी हुई है. इन 27 मशीनों के रखरखाव के लिए निगम ने 27 लाख रुपए का टेंडर किया है. इस इसाब से एक मशीन के रखरखाव पर हर साल 90 हजार रुपए खर्च होंगे. जबकि मशीन की कीमत ही 85 हजार रुपए है.
प्रदेश में भूजल का हाल खराब, 29 जिले आए अतिदोहित श्रेणी में
इस तरह खराब पड़ी है मशीनें
पार्कों में पड़ी मशीनों का कई महीनों से इनका संचालन ठप्प पड़ा है. कही पर बिजली का कनेक्शन शतिग्रशित पड़ा है तो कही पर बिजली के तार ही गायब है. खाद बनाने के लिए मशीन के जिस टेंक में हरे पत्ते डाले जाते है उसमे मिट्टी भरी पड़ी है.
अन्य खबरें
प्रदेश में भूजल का हाल खराब, 29 जिले आए अतिदोहित श्रेणी में
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना व चांदी 10-10 रुपए बढ़ी, आज का मंडी भाव
राजस्थान में इंटर टॉप करने वाली बेटी को विदेश में पढ़ाई का मौका देगी गहलोत सरकार