जयपुर में एटीएम लूटने की वारदात में सरगना सहित 9 गिरफ्तार, नकदी बरामद

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Dec 2020, 6:57 PM IST
  • जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में चार दिन पूर्व गैस कटर से एटीएम तोड़कर नकदी लूटने के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश. गिरोह से लूट के 9 लाख 72 हजार 500 रुपए की नकदी, बोलेरो पिकअप, गैस कटर सहित अन्य अन्य उपकरण बरामद.  
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

जयपुर. राजधानी जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में चार दिन पूर्व गैस कटर से एटीएम तोड़कर नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने वादात का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित वारदात में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से  लूट की 9 लाख 72 हजार 500 रुपए की नकदी भी बरामद की है. वहीं इन आरोपियों के पास से एटीएम तोडऩे में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप, गैस कटर, चैन, गैस सिलेंडर समेत अन्य उपकरण और एयरगन सहित चाकू व छुरा भी बरामद हुआ है. 

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि सूतलियों की ढाणी मण्डा भीमसिंह में सरस डेयरी के दुग्ध संग्रहण केन्द्र में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 10 लाख 32 हजार रुपए लूटने वाले गिरोह के बदमाश मुकेश (24),  महेन्द्र (22), आयुष (20), हीरालाल उर्फ बबलू (25), ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश सामोता (21) निवासी जिला नागौर किशन (18) निवासी ढोढिया रामसिंहपुरा मीणा की ढाणी रेनवाल, दिनेश (20) निवासी ग्राम जोधपुरा अमरसर,सोनू (20) निवासी विजय कॉलोनी रेनवाल और गणेश रिणवा (21) निवासी उगरियावास जोबनेर को गिरफ्तार किया गया है। 

जयपुर क्राइम कंट्रोल : अपराधियों के पीछे दौड़ेगी पुलिस की 60 चेतक एक्सप्रेस

आरोपियों से लूटे गए 10 लाख 32 हजार रूपए में से 972500 रूपए बरामद कर 3 गैस सिलण्डर,1 एयर गन, 3 चाकू, 2 गैस कटर,1 लोहे का तवा, 1 रिन्च पाना लोहा, 2 छोटे बडे पाने लोहे के,1 प्लास, 1पैचकस पाना, 1 वायर कटर, 1 लोहे की सांकल, 2 बिजली पावर बोर्ड, 1 गैस नोजल पाइप, 2 प्लास्टिक के पाइप,1 गैस कटर नोजल,1 घडी मीटर,1 गैस चूल्हा, कागज के एटीएम रोल पैपर 40, 2 लोहे के सरिये बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने भांकरोटा, कालवाड, गोविंदगढ सहित पांच वारदातों को अंजाम देना कबूला है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इस गैंग द्वारा पांच वारदातें करना सामने आया है. इनमें रेनवाल, गोविंदगढ़, भांकरोटा, कालवाड़ में एम्बुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराना और जयपुर में बाइक चुराने का मामला है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें