बिहार के 92 बच्चों को जयपुर में बालतस्करी से रेस्क्यू कर वापस भेजा गया घर

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 1:53 PM IST
  • बालश्रम और बालतस्करी से मुक्त करवाये 92 बच्चे जब राज्य सरकार के माध्यम से लौटे अपने घर तो उनके चेहरे पर दिखी खुशी की लहर.
जयपुर में बाल तस्करी रेस्क्यू ऑपरेशन में 92 बच्चों को करवाया गया तस्करी से मुक्त.

Jaipur Child Trafficking: जयपुर में गुरूवार देर रात को राज्य की पुलिस ने बाल तस्करी  से मुक्मेंत करवाए गए बिहार के लगभग 92 बच्चों को वापस उनके घर भेज दिया. जयपुर पुलिस ने बाल तस्करी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तस्करी का भांडाफोड़ किया. लगभग 2 35 बजे इन मासूमों को Ziyarat SF special Fair Special (JP-PNBE) ट्रेन में बैठाकर अपने घर के लिए रवाना किया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बचपन बचाओ आन्दोलन,चाइल्ड लाइन और अन्य गैर सरकारी संगठनों सहित राजस्थान पुलिस ने साथ मिलकर काम किया.

बता दें कि पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद इन बच्चों को बाल कल्याण समिति जयपुर के आदेश से बालगृहों में दाखिल किया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चों को लाभ दिलवाने के लिए सभी बालकों का बैंक में खाता खुलवाया गया. इतना ही नहीं सम्बन्धित विभागों को इन बच्चों के पासबुक की कॉपी भी भिजवाी गई. बिहार रवाना करने से पहले सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया गया.

नगाड़ा बजाने वाले ने जयपुर महाराजा मानसिंह की संपत्ति पर कब्जा जमाया

बाल अधिकारिता विभाग और जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने बिहार सरकार से समन्वय में भूमिका निभाई और 92 बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया. जयपुर जंक्शन से लगभग पौने तीन बजे बच्चों की ट्रेन खुली. बच्चों को भिजवाने के समय रेलवे स्टेशन जयपुर में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री रोहित जैन, बाल कल्याण समिति की सदस्या श्रीमति विजया शर्मा और बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रोजेक्ट अधिकारी श्री देशराज सिंह और टाबर संस्था के श्री राकेश शर्मा Dcpu के सुनील सैन और रेलवे चाइल्ड लाइन आदि लोग उपस्थित रहे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें