खुद को आरएएस बताकर डॉक्टर से ठगे 9.37 लाख रुपए, शातिर गिरफ्तार
- जयपुर में शातिर ने खुद को आरएएस का अधिकारी बताकर एमजी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार यादव से 9.37 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस मामल में डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जयपुर: शहर में बदमाश लोगों को ठगने के नए-नए रास्ते निकाल रहे हैं. कभी फोन और ओटीपी के जरिए तो कभी फेसबुक आईडी हैक करके. अब हाल ही में एक एक शातिर ने खुद को आरएएस का अधिकारी बताकर एमजी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार यादव से 9.37 लाख रुपए की ठगी कर ली.
मामले में पुलिस ने शाहपुर निवासी मनोज कुमार यादव को गरिफ्तार कर लिया है. मनोज के खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. शातिर ने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल लिया है. मंगलवार को मनोज को कोर्ट में रिमांड लेने के लिए पुलिस ने पेश भी किया.
रिंग रोड परियोजना में जरूरत से ज्यादा जमीन ली, न्याय के लिए किसान लगा रहे चक्कर
बता दें, इस मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर सुरेश कुमार यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने मनोज पर आरोप लगाते हुए बताया था कि आरोपी मनोज कुमार यादव ने कुछ समय पहले उन्हें फोन किया था. इस दौरान मनोज ने खुद को डॉ. रवि यादव का परिचित बताया. मनोज ने कहा कि वह आरएएस अधिकारी है और जयपुर के सचिवालय में कार्यरत है.
डॉक्टर सुरेश ने पुलिस को बताया कि मनोज ने 23 मई को उन्हें फोन किया था. जिसमें उसने झूठी जानकारी देते हुए बताया कि लिपिक पद के लिए भर्ती निकली है और वह उसका नोडल अधिकारी है. वह किसी का भी नाम चयन सूची में शामिल करवा सकता है.
जोश कम्यूनिटी ने की पहल, सरकारी स्कूल और NGO को मुफ्त में मिलेंगे सैनेटरी पैड्स
इसके बाद डॉ. सुरेश ने मनोज कुमार के खाते में 9.37 लाख रुपए जमा करवा दिए थे. बता दें, डॉक्टर सुरेश कुमार पिछले एक साल से एमजी अस्पताल में ईएनटी डॉक्टर के रूप में काम कर रहे थे.
अन्य खबरें
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जनरल टीएसपी भर्ती का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
पैकर्स एंड मूवर्स कर रहे लोगों से ठगी, आईएएस का सामान भी कब्जाया
युवक को दूध लेने भेजा, मौके पाकर परिचित ने किया पत्नी से दुष्कर्म
युवती ने बुजुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ठगे रुपए