जयपुर के परिवार ने खरीदी लड़की पुलिस से फोन पर बोली- पीट रहे हैं, मुझे बचा लो
जयपुर. मानव तस्करी को लेकर सरकार काफी सख्त है लेकिन आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती है. हाल ही में जयपुर पुलिस को एक फोन आया जिसमें एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे बचा लो वह जवाहर नगर में कमरे में बंद है और उसे अपनी मम्मी के पास जाना है. फिर पुलिस ने जवाहर नगर पुलिस को फोन किया और पुलिस ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया. फिर लड़की ने बताया कि जवाहर नगर में यह बत्रा का मकान है.
इसके बाद पुलिस बताए हुए पते पर 8 मिनट में पहुंच गई और फिर उसे यहां पता चला कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर लड़की को बालिका गृह केंद्र भेज दिया. पुलिस को लड़की ने बतया कि उसे इस घर में नहीं रहना वह अपनी मां के पास जाना चाहती है. हालांकि पुलिस ने लड़की का कोविड टेस्ट कराया और रिपोर्ट में देरी के कारण उसे उस परिवार में दो दिन रखा बाद में रिपोर्ट आने के बाद बालिका गृह भेज दिया.
मौसी ने बेचा था लड़की को
काउंसिलिंग पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि दो महीने पहले उसकी मुंह बोली मौसी उसे ओडिशा से दिल्ली काम का झांसा देकर लाई थी. दिल्ली में मौसी ने उसे अनुज नाम के युवक के बेच दिया और खुद चंडीगढ़ चली गई थी. इसके बाद अनुज ने उसे दिल्ली में प्रकाश को बेचा फिर प्रकाश ने उसे जयपुर में 51 हजार रुपए में अतुल बत्रा के यहां बेच दिया. बत्रा के घर में उससे जबरदस्ती काम कराया जाता था और उसे मारा-पीटा जाता था.
जयपुर : पुलिस के शिकंजे में आया 27 साल से फरार आरोपी, साधू बन छुपा बैठा था
इस पूरे केस में पुलिस ने पूछताछ के बाद लड़की मौसी अनीता और दलाल अनुज व प्रकाश के अलावा गौरव, अतुल व रुचि के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने लड़की से उसके परिवार के बारे में पूछ कर उन्हें भी इस बात की जानकारी दी है और उन्हें जयपुर आते ही सुपुर्द कर देगी.
अन्य खबरें
जयपुर CMHO ऑफिस का बताकर ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगे पैसे, पीड़ित की मौत
जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर निलंबन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जल्द होगी सुनवाई
जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू हटा, 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा घर