मां अंजान थी और बेटी फर्जी शादी कराने वाले गिरोह की सरगना निकली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 29th Aug 2021, 9:31 AM IST
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर फर्जी शादी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह की सरगना एक महिला था लेकिन उसकी मां इस बात से बिल्कुल अंजान थी.
शादी के नाम पर पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी शादी कराके पैसे ठगता था. हैरान करने वाली बात यह है कि इस गिरोह की सरगना एक महिला था. मासूम दिखने वाले लड़की ऐसा जाल बुनती थीं कि मजबूरी में लोग उनते जाल में फंस जाते थे. इसका पर्दाफाश तब हुआ जब इस गिरोह की सरगना महिला काफी दिनों बाद घर पहुंची तो उसकी मां ने उससे पूछा कि वह इतने दिन कहां थी. फिर महिला ने एक ऐसी कहानी रची जिसके जाल में वह खुद ही फंस गई. इस महिला ने अपनी मां को बाताया कि उसे किसी ने बचे दिया था फिर मां ने बेटी की कहानी को सच मानकर पुलिस में शिकायत दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए लोगों की तलाश की तो वह सभी एक फर्जी शादी कराने वाले गिरोह के सदस्य निकले और जिस पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी वह इस गिरोह की सरगना निकली. फिर पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी तीन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बता दें यह पूरा मामला चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पर शादी के लिए दलाल दो लाख रुपये की डिमांड करता था. वाराणसी की मुन्नीदेवी की बेटी नेहा काफी दिन बाद घर आई और उसने मां को बताया कि सीमा शेख पुत्री लाल मोहम्मद के साथ गांव से चित्तौडगढ़ घूमने आई थी. फिर यहां से सीमा शेख की सहेली सपना खटीक के यहां पर वह बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए निंबाहेड़ा गई. फिर सीमा शेख, सपना खटीक, साबिर खान निवासी नीमच ने नेहा का फर्जी आधार कार्ड बनाकर एमपी के जारड़ा निवासी जयराम पुत्र मांगीलाल मालवीय को पैसे लेकर बेच दिया था.

पिता, बेटी और मामा साथ मिलकर चलाते थे अंतर्राज्यीय ठग गिरोह, तीनों गिरफ्तार

जब पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच की तो पुलिस को आंखे खुली रह गईं क्योंकि यह एक गिरोह था जो शादी करते और लाखों रुपये ऐंठने का काम करते थे. इस गिरोह की सरगना कोई और नहीं बल्कि नेहा थी और इसने इससे पहले भी कई बार शादी की है. जयराम के घर से नेहा ने दो बार भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नहीं पाई. पुलिस ने इस केस से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह ने लड़की नेहा की कितनी बार फर्जी शादियां कराई हैं इसकी भी जांच की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें