फरार उदयपुर SDM सुनील को जयपुर ACB ने किया अरेस्ट, 50 हजार की मांगी थी रिश्वत
- माइंस संचालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में उदयपुर एसडीएम सुनील झिंगोनिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से सुनील फरार चल रहा था. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जयपुर में अरेस्ट किया है.
_1623731882501_1623731888740.jpg)
जयपुर. उदयपुर जिले में लिसाड़िया एसडीएम सुनील झिंगोनिया को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील पर मांइस संचालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिसके बाद एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए आरोपी को जयपुर में अरेस्ट कर लिया. मंगलवार को उदयपुर कोर्ट में सुनील झिंगोनिया को पेश किया जाएगा.
एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एक मांइस कारोबारी ने लिसाड़िया एसडीएम सुनील झिंगोनिया के खिलाफ जयपुर में एसीबी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मांइस कारोबारी ने आरोप लगाया था कि वह लीगल माइंस चलाते हैं. लेकिन एसडीएम उनकी माइंस को बंद करने की धमकी देकर उन्हें परेशान कर रहा है. एसडीएम माइंस का काम चालू रखने के एवज में उनसे 50 हजार रुपये की मासिक रिश्वत मांग रहे है.
जयपुर के नए सीनियर DSTE बने किशन स्वरूप,7 स्टेशनों के यार्ड को कर चुके है रिमॉडल
माइंस कारोबारी की शिकायत का चित्तौड़गढ़ एसीबी ने सत्यापन किया था. लेकिन एसीबी कार्रवाई के बारे में सुनील झिंगोनिया को पता चल गया. जिसके बाद वह फरार हो गया. इसके बाद एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज किया गया और डीएसपी सचिन शर्मा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि सुनील झिंगोनिया की गिरफ्तारी के बाद उसके जयपुर में मुरलीपुरा स्थित निजी आवास, लसाड़िया स्थित एसडीएम कार्यालय एवं आवास और चित्तौड़गढ़ सहित अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है.
अन्य खबरें
MP HC का इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने के मामले में केंद्र सरकार-कंपनियों को नोटिस
पटना में सेमल के पेड़ पर उभरी महावीर की आकृति, भक्त पढ़ रहे हनुमान चालीसा
पटना: फाइनेंस कंपनी के गैराज में छापा, 263 कार्टन शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार