रिश्वत लेने के आरोप में बिचौलिए समेत दो RAS अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Apr 2021, 12:53 PM IST
  • एसीबी टीम ने आरएएस के दो अधिकारियों के घर से छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपए नकद बरामद किए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों के अलावा एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है.
रिश्वत लेने के आरोप में बिचौलिए समेत दो RAS अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी की एक टीम ने शनिवार की रात राजस्व बोर्ड में सदस्य के रूप में तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के दो अधिकारियों के घर में छापेमारी की. टीम ने अधिकारियों के घर से छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपए नकद बरामद किए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों के अलावा एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने कहा कि आरएएस अधिकारी बीएल मेहरदा और सुनील शर्मा के घरों पर तलाशी ली गई. “जयपुर के बापू नगर, वैशाली नगर में स्थित मेहरदा और शर्मा के घर पर तलाशी के दौरान लगभग 80 लाख रुपये नकद मिले हैं. इस मामले में एक दलाल शशि कांत और दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

हवाई यात्राओं पर दिख रहा है कोरोना का असर, जयपुर से मुंबई की 3 फ्लाइट कैंसिल

अजमेर के एसीबी के अधीक्षक समीर सिंह ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि दोनों अधिकारी शशिकांत के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों में निर्णय देने या बदलने के लिए अजमेर स्थित राजस्व बोर्ड में रिश्वत लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि "एसीबी की इंटेलिजेंस विंग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद तलाशी ली गई. अजमेर स्थित दोनों के कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं."

RPSC और RSSB भी करेगा UPSC की तरह नियुक्ति, भर्ती कैलेंडर जारी

मामले में गिरफ्तार हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के रूप में तैनात अधिकारी सुनील शर्मा 1994 बैच के अधिकारी हैं और मेहरदा 1996 बैच के अधिकारी हैं. एसीबी सूत्रों के अनुसार, राजस्व मामलों को निपटाने के एवज में रिश्वत लेने के मामले में कुछ अन्य अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें