30 हजार रुपए की रिश्वत लेते AEN रंगे हाथ पकड़ा गया, दो अधिकारी भी गिरफ्तार
- जयपुर में एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. अब टीम ने सवाईमाधोपुर जिले में जिला परिषद के एक सहायक अभियंता (AEN) हेमराज मीणा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में टीम ने सावर्जनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ट्रैप करके रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. अब टीम ने गुरुवार को सवाईमाधोपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परिषद में पदस्थापित एक सहायक अभियंता (AEN) हेमराज मीणा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इसी मामले में एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति बौंली, इन्द्राज गढ़वाल एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गंभीरा पंचायत समिति बौंली धूलचंद को भी रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एसीबी की इस कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह कार्रवाई एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई. इस कार्रवाई को एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने पूरा किया. मामले को लेकर एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2015 से 2020 तक उसके सरपंच कार्यकाल में हुए कार्यों के संबंध में पंचायत समिति बौंली पर जारी ऑडिट टीम के लिए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी इन्द्राज गढ़वाल व वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी धूलचंद मीणा उससे रिश्वत मांगकर दबाव डाल रहे है. उसके कार्यकाल में हुए कार्यों की माप पुस्तिका प्रमाणित करने की एवज में तत्कालीन सहायक अभियंता हेमराज मीणा द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.
पुलिस ने पकड़ा मोबाइल स्नेचिंग गिरोह, 3 बदमाशों से 5 बाइक और 19 मोबाइल बरामद
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में ट्रेप रच कर हेमराज मीणा को 30 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इनके घर में भी एसीबी ने छापा मारा.
बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने की भूल, नहीं पढ़ा बजट का 1 पेज, अगले दिन किए ये ऐलान
अन्य खबरें
12 साल की लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप, कुछ घंटों में दो आरोपी गिरफ्तार
सरकार ने लिया फैसला, महाराष्ट्र-केरल से आने वालों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट
पुलिस ने पकड़ा मोबाइल स्नेचिंग गिरोह, 3 बदमाशों से 5 बाइक और 19 मोबाइल बरामद