जयपुर में एयर क्वालिटी हुई खराब, तापमान चढ़ने से सर्दी से मिली राहत
- राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां एक तरफ दिसंबर की शुरुआत में ही लोगों को ठंड से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहर की हवा और जहरीली होती जा रही है. जयपुर में तापमान आज के दिन कई जगह 2 डिग्री ऊपर चढ़ा हुआ नजर आया.
_1606848106221_1606848112847.jpg)
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां एक तरफ दिसंबर की शुरुआत में ही लोगों को ठंड से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहर की हवा और जहरीली होती जा रही है. जयपुर में तापमान आज के दिन 2 डिग्री ऊपर चढ़ा हुआ नजर आया. राजस्थान में जयपुर समेत जोधपुर, अलवर, पाली, जैसलमेर और कई जिलों में रात में भई तापमान 12 डिग्री से ऊपर ही दर्ज किया गया. इसके साथ ही सुबह भी मौसम काफी साफ और धूप खिली-खिली रही.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सबसे कम तापमान चूरू में दर्ज किया गया जो कि 6.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, राजस्थान में जबकि सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में यानी 14 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही जयपुर में 12, अजमेर 10.8, अलवर 12.4, कोटा 10.4, सवाई माधोपुर 11.8, बूंदी 11.6, चित्तौड़गढ़ 10.2, पाली 12.4, जैसलमेर 13, जोधपुर 12.2 और बीकानेर में 13.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर में मारपीट कर ट्रक चालक से हुई लूटपाट, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में जहां एक तरफ लोगों को मौसम से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ वायू प्रदूषण उनके लिए मुसीबत बना रहा. जयपुर में मौसम साफ रहने के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स भी आज बिगड़ गया. जयपुर में आज AQI 150 के आसपास रहा. लेकिन इस बीच सबसे खराब स्थिति जोधपुर की रही, जहां AQI का स्तर सुबह 10 बजे तक 231 से ऊपर रहा. जबकि अलवर में 101, अजमेर में 92, कोटा में 136 और उदयपुर में 116 के स्तर पर AQI लेवल दर्ज हुआ.
अन्य खबरें
जयपुर रोडवेज बसों में मास्क के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
जयपुर में मकान को सूना पाकर घुस गए चोर, लूट लिये गहने और नकदी
जयपुर में मारपीट कर ट्रक चालक से हुई लूटपाट, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 350 व चांदी 900 रुपये फिसली, क्या है आज का मंडी भाव